WhatsApp Chat Transfer Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स को ऐड करने पर लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में व्हाट्सएप ने आज (21 जुलाई 2022) एक और नए फीचर को पेश कर दिया है. इस फीचर्स की मदद से आप अपनी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड (Android) से आईफोन (iPhone) में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस फीचर का लंबे समय से इंतेजार किया जा रहा था, क्योंकि जब एंड्रॉयड यूजर्स आईओएस पर स्विच करते थे तो उन्हें व्हाट्सएप से डाटा का बैकअप बनाने और उसे नए फोन में ट्रांसफर करने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स से इन यूजर्स की डाटा ट्रांसफर की चिंता चुटकियों में हल हो जाएगी.


यदि आप भी एंड्रॉयड से आईफोन में शिफ्ट करने जा रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. इस खबर में हम आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स के बारें में डिटेल्स में बताएंगे. इसके साथ ही आपको इसको आसानी के यूज करने के तरीके के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं...  


यह डाटा हो सकता हैं ट्रांसफर 


व्हाट्सएप (WhatsApp) के मुताबिक अब यूजर्स यदि एंड्रॉइड फोन से आईफोन पर जाते हैं तो वह व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़ा हुआ लगभग सभी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं. प्रोफाइल फोटो, पर्सनल चैट, चैट हिस्ट्री, मीडिया गैलरी और सेटिंग्स को भी एंड्रॉइड से आईफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि इस फीचर से यूजर्स व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री और डिस्प्ले नैम जैसी डिटेल को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.


डाटा ट्रांसफर करने का तरीका



  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Move to iOS एप डाउनलोड करें.

  • इसके बाद अपने एंड्रॉयड डिवाइस में एप को ऑपन करें और आईओएस से कोड को स्कैन करें.

  • व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर के स्क्रीन पर WhatsApp सिलेक्ट करें और स्टार्ट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद डाटा इंपोर्ट डाटा रेडी होना शुरू हो जाएगा. डाटा रेडी होने के बाद आप एंड्रॉयड डिवाइस से साइन आउट हो जाएंगे

  • अब आईओएस पर लौटने के लिए NEXT पर टैप करें, इसके बाद Continue पर टैप करें.

  • इसके बाद Move to iOS पर टैप कर दें और अपने आईओएस डिवाइस में व्हाट्सएप डाउनलोड कर लें.

  • व्हाट्सएप एप पर अपने उसी नंबर से लॉग इन करें जिससे एंड्रॉयड में अकाउंट बना हुआ था. 

  • लॉग-इन पूरा होने पर आपकी पूरी चैट हिस्ट्री आईओएस डिवाइस में दिखने लगेगी.


इन बातों का रखना होगा ख्याल


डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपके एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड 5 या इससे अधिक वाला वर्जन होना चाहिए. दोनों डिवाइस का एक ही नेटवर्क से कनेक्ट होनी चाहिए. डाटा ट्रांसफर के लिए आईओएस डिवाइस का नया होना या उसे Factory Reset करना जरूरी है. इस सभी शर्तों का ध्यान रख कर ही आप एंड्रॉयड से आईओएस डिवाइस में व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे, एक भी कंडीशन फुलफिल नहीं होने पर आपको डाटा ट्रांसफर करने में परेशानी हो सकती है.


 


Dangerous Apps: इन 20 खतरनाक ऐप्स को अपने एंड्रॉयड फोन से तुरंत कर दें Delete