इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में वैसे तो कई बढ़िया और काम के फीचर्स हैं, लेकिन एक ऐसा फीचर कंपनी ने हाल ही में पेश किया है. इसका नाम है Mute Video फीचर. ये बहुत ही कमाल का फीचर है. इसी महीने व्हाट्सऐप इस फीचर को आम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है. आइए जानते हैं क्यों ये इतना खास फीचर है और इसे कैसे यूज किया जा सकता है.


कमाल का है फीचर
फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp के म्यूट वीडियो फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करना होगा. अपडेट करने के बाद ही आप ही इस काम के फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. म्यूट विडियो फीचर सिंगल चैट और स्टेटस मोड दोनों के लिए ही अवेलेबल है. वीडियो भेजने के अलावा आप इस फीचर का यूज स्टेटस पर वीडियो लगाते समय भी कर सकते हैं.


ऐसे कर सकते हैं यूज
म्यूट वीडियो फीचर वीडियो एडिटिंग स्क्रीन पर दिखाई देगा. यह फीचर वॉल्यूम आइकन के जैसे मिलेगा. इस पर टैप करने से किसी यूजर को वीडियो भेजने से पहले वीडियो को म्यूट कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे ऑप्शन पहले की तरह की ही रहेंगे. वीडियो में आप पहले की तरह इमोजी, टेक्स्ट और एडिट कर सकते हैं.


ये भी पढे़ं


पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक बड़े काम के हैं WhatsApp के ये 4 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp पर चुपके-चुपके कौन देख रहा है आपकी डीपी, इस ट्रिक से तुरंत करें पता