WhatsApp Trick: वॉट्सऐप दुनियाभर के यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप बन गया है. चैटिंग के अलावा इस ऐप पर फोटो और वीडियो को भी आसानी से शेयर किया जाता है. आमतौर पर वॉट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेज भेजने के लिए हमें पहले उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर (Contact Number) सेव करना होता है. वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट लिस्ट में वह नंबर रिफ्लेक्ट नहीं होगा और आप मैसेज नहीं भेज पाएंगे. कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करते हैं और एड्रेस न मिल पाने के कारण हमें डिलीवरी पर्सन को अपनी लोकेशन भेजी पड़ती है. ऐसे में न चाहते हुए भी हमें उसका नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है. यह बड़ी उलझन का काम है, लेकिन एक ट्रिक है, जिसकी सहायता से हम बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप मैसेज (WhatsApp Message) भेज सकते हैं.
WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?
- बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए मैसेज भेजने के लिए http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx लिंक को कॉपी करें.
- लिंक में जहां xxxxxxxxxx दिया गया है, वहां कंट्री कोड के साथ उस नंबर को एंटर कर दें, जिसे आप whatsapp मैसेज भेजना चाहते हैं.
- (उदाहरण के लिए, अगर आप 123456789 पर भारत में मैसेज भेजना चाहते हैं, तो http://api.whatsapp.com/send?phone=123456789 टाइप करें)
- अब इस लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर दें और सर्च पर क्लिक करें.
- एंटर के बाद, आपके ब्राउजर पर एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
- यहां आपको हरे रंग का मैसेज बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद आप सीधा वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे.
- अब यहां से आप कोई भी मैसेज भेज सकते हैं.