नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स के लिए बहुत जल्द डार्क मोड जाने जा रहा है.  व्हाट्सएप ट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप एप्लीकेशन के लिए डार्क थीम पर काम कर रहा है. हालांकि ये डार्क थीम अब एंड्रॉइड के बीटा वर्जन व आईओएस ऐप में उपलब्ध है और बहुत जल्द स्टेबल वर्जन में भी शुरू होने की उम्मीद है.


व्हाट्सएप के वेब इंटरफेस और डेस्कटॉप एप्लिकेशन में बदलाव के बाद सभी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में यह फीचर शुरू हो जाएगा. वहीं व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo ने नए डार्क इंटरफेस की एक स्क्रीनशॉट भी शेयर की है. जिसमें डार्क मोड में डेस्कटॉप चलाया जा रहा है. बता दें कि डार्क मोड आने के बाद रात में भी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.


गौरतलब है कि ट्विटर पहले से ही अपने वेब इंटरफेस के लिए इसी तरह के डार्क ग्रे थीम का उपयोग करता है. हालांकि  ट्विटर यूजर के पास ब्लैक डार्क थीम के लिए एक तीसरा विकल्प है. फिलहाल व्हाट्सएप डार्क थीम पर अभी काम चल रहा है. व्हाट्सएप ट्रैकर द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इमोजी, स्टिकर के लिए अलग से सेक्शन दिया जाएगा.


व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप के लिए डार्क थीम एक स्पेशल टॉगल के जरिए दी जाएगी.व्हाट्सएप यूजर को अभी डार्क थीम के लिए इंतजार करना होगा.


ये भी पढ़ें:


iQOO 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5जी कनेक्टिविटी के साथ ये हैं खास फीचर्स


Amazon Fab Phones fest: आईफोन 11 प्रो और वन प्लस के फोन पर भारी डिस्काउंट, साथ ही मिलेंगे ये ऑफर