WhatsApp Update: मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप पर कोई न कोई अपडेट समय के साथ लाता है. इस बीच कंपनी iOS यूजर्स के लिए एक नए अपडेट पर काम कर रही है जो बीटा टेस्टर्स को मिलना शुरू हो गया है. नए अपडेट के तहत यूजर्स को ऐप पर status की जगह Update लिखा नजर आएगा जिसके तहत ही सभी स्टेटस नजर आएंगे. साथ ही iOS यूजर्स को म्यूटेड स्टेटस के लिए एक अलग सा ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही वे म्यूटेड स्टेटस देख पाएंगे. आप बेहतर से समझ पाए इसलिए हम यहां एक फोटो जोड़ रहे हैं. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.


जल्द मिलेगा चैनल फीचर


वॉट्सऐप चैनल फीचर भी जल्द यूजर्स को देने वाला है. इसपर फ़िलहाल काम चल रहा है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. चैनल फीचर हूबहू इंस्टाग्राम में मौजूद चैनल फीचर की तरह होगा जिसे लोग सब्सक्राइब कर पाएंगे और इंट्रेस्ट से जुड़ी चीजों के अपडेट जान पाएंगे. चैनले फीचर में पोस्टिंग केवल ग्रुप एडमिन्स ही कर पाएंगे. साथ ही इसमें ग्रुप मेंबर्स की डिटेल्स प्राइवेट रहेगी. यानि ग्रुप मेंबर्स की प्रोफाइल या नंबर दूसरे लोगों को नहीं दिखेगा.


चैनल्स को ढूंढ़ने के लिए भी मेटा एक और ऑप्शन ला रहा है जिसका नाम चैनल फ़िल्टर है. यूजर्स ऐप में चैनल्स को ढूंढ़ने के लिए recently added, popularity या alphabetically के ऑप्शन को चुन सकते हैं. किसी एक ऑप्शन को चुनने पर आप आसनी से उस चैनल को ढूंढ पाएंगे जिसकी आपको तालाश है. यानि ये फीचर इसलिए कंपनी ला रही है ताकि आप आसनी से बहुत सारे चैनल्स के बीच आसानी से काम के चैनल्स को ढूंढ पाएं.




वॉट्सऐप ने शुरू किया ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर


वॉट्सऐप ने ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर पेज की शुरुआत की है जो लोगों को ये बताएगा कि वह स्कैम से कैसे बच सकते हैं. साथ ही कंपनी वॉट्सऐप के उन फीचर्स के बारे में बताएगी जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए जरुरी हैं. जैसे चैट लॉक, 2FA, रिपोर्ट और ब्लॉक. 


यह भी पढें: सुनहरा मौका! गेमर्स के लिए CGO बनकर 10 लाख रुपये कमाने का अवसर, इस तरह अभी करें अप्लाई