WhatsApp Update : वॉट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. वॉट्सएप के एक और नए फीचर को जानकारी सामने आई है. हालांकि ये अपडेट एंड्रॉयड के लिए नहीं है बल्कि iOS के लिए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉट्सएप ने हाल ही में एपल के एप स्टोर पर अपना लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के पेश होने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि अपडेट के तहत ग्रुप एडमिन को कुछ नई पावर्स दी जाएंगी. इन पावर्स के चलते ग्रुप एडमिन आसानी से ग्रुप के मेंबर्स के साथ चैट कर सकेंगे. अपडेट एंड्रॉयड के लिए कब पेश किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. आइए अपकमिंग फीचर्स की फुल डिटेल जानते हैं.
ग्रुप चैट से जुड़ा नया फीचर Wabetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सएप ने हाल ही में एपल के एप स्टोर पर अपना लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के जरिए आईओएस यूज करने वाले ग्रुप एडमिन को कुछ नई पावर्स मिलेंगी. इन पावर्स के जरिए ग्रुप एडमिन आसानी से ग्रुप के मेंबर्स के साथ चैट कर सकेंगे. रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉर्ट भी साझा किया गया है.
आप भी इस स्क्रीनशॉर्ट में देख सकते हैं कि वॉट्सएप ग्रुप में किसी मेंबर के ग्रुप छोड़ने या एड होने पर चैट में उसका नंबर हाइलाइट होता है. ऐसे में, ग्रुप एडमिन उस नंबर पर होल्ड या टैप करेंगे तो उन्हें दो-तीन ऑप्शन शो होंगे.
टैप करने पर शो होंगे ये ऑप्शनऑप्शन के तौर पर ग्रुप एडमिन को मेंबर के वॉट्सएप चैट करने, व्हाट्सऐप कॉल करने और उस नंबर को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा, उस नंबर को कॉपी करने का ऑप्शन भी स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है. यह फीचर खासतौर पर बड़े वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन के लिए काफी काम का होगा, जिनमें किसी एक कॉन्टेक्ट को ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप आईफोन यूजर हैं, और इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो App Store से WhatsApp iOS का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें -नेटफ्लिक्स के नए CEO ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर यह बात कही, कैसे पता चलेगा कि कोई फ्री में कंटेंट देख रहा?