व्हाट्सऐप कथित तौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया एडिटिंग टूल रोल आउट करने की प्लानिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए ब्लर टूल पर काम कर रहा है. Apple iPhone यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पहले से उपलब्ध पेंसिल के अलावा दो नई पेंसिल एड करने की भी प्लानिंग कर रहा है.


क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप वर्तमान में बहुत सारे इमेज एडिटिंग फीचर प्रदान करता है जिसका उपयोग आप अन्य यूजर्स के साथ एक फोटो शेयर करने से पहले कर सकते हैं. एडिटिंग टूल्स में क्रॉप और रोटेट फीचर भी शामिल हैं. व्हाट्सऐप पर इमेज को क्रॉप या रिसाइज करने का तरीका जानने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


ये रहा पूरा प्रोसेस



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.

  • अब वह पर्सनल चैट या ग्रुप चैट ओपन करें जहां आप फोटो शेयर करना चाहते हैं.

  • आईफोन में बॉटम बार में आ रहे प्लस के साइन पर टैप करें. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो बॉटम बार में आ रहे क्लिप के आइकन पर टैप करें.

  • अब मैन्यु से गैलरी के ऑप्शन पर टैप करें.

  • अब फोन की गैलरी में से वह इमेज सिलेक्ट करने जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

  • अब अगली विंडो में स्क्रीन के टॉप पर आ रहे क्रॉप के आइकन पर टैप करें.

  • अब अपनी जरूरत के मुताबिक इमेज क्रॉप करने के लिए हैंडल सेट कर लें. आप पेज पर पहले से मौजूद फिट टू स्क्रीन, स्क्वॉयर और दूसरे भी सिलेक्ट कर सकते हैं. 

  • इमेज रोटेट करने के लिए, स्क्रीन के बॉटम में राइट कॉर्नर पर आ रहे रोटेट आइकन पर टैप करें.

  • एक बार पूरा होने के बाद, सेंड पर टैप करें.


यह भी पढ़ें: Whatsapp: व्हाट्सऐप स्टेटस पर कैसे एड करें लोकेशन स्टिकर, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूर प्रोसेस!


यह भी पढ़ें: Realme GT 2: रीयलमी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, इनसे होगा मुकाबला