सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp देश में कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. संदेश भेजने के लिए सबसे आसान जरिया WhatsApp है. हालांकि कई बार आपसे गलती से जरूरी मैसेज डिलीट हो जाते हैं. इसके बाद आपको मालूम नहीं होता कि कैसे आप उस मैसेज को दोबारा रिकवर कर सकते हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.

अगर आपको अपना डिलीट मैसेज फिर से पाना है तो इसके लिए सबसे जरूरी है आपकी चैट का बैकअप होना. अगर आपकी चैट का वक्त-वक्त पर गूगल ड्राइव में बैकअप लिया गया है तो आप उस मैसेज को फिर से पा सकते हैं. याद रहे अगर आपको पता है कि आप कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट कर चुके हैं तो अपने फोन को ऑपरेट ना करें साथ ही उसे अपडेट भी ना करें. व्हाट्सएप मैसेज फिर से पाने का पहला तरीका है अपना व्हाट्सएप अनइंस्टाल कर फिर से इंस्टाल करें.

स्टेपवाइज़ समझें

गूगल ड्राइव/iCloud बैकअप की मदद से - चैट डिलीट हो गया हो, तो वॉट्सऐप अनइंस्टॉल कर दें. - अब इसे प्ले स्टोर से दोबारा इंस्टॉल करें. - अपनी पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें. - लास्ट में आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. - यहां रीस्टोर पर टैप करें और मेसेज रीस्टोर होने का इंतजार करें. - आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे.

लोकल बैकअप की मदद से भी डिलीट मैसेज वापस पाए जा सकते हैं. यह तरीका ऐंड्रॉयड फोन पर काम करता है. वॉट्सऐप रोज रात दो बजे (नेट ऑन होने पर) डिवाइस में एक लोकल बैकअप भी तैयार कर देता है, जो इसमें आपकी मदद करेगा.