WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट के साथ Apple iPhone यूजर्स के लिए एक नया वॉयस मैसेज फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. पिछले महीने, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने आईओएस यूजर्स के लिए एक नए फीचर का टेस्ट करना शुरू किया जो उन्हें चैट प्राप्त होने के बाद भी एक वॉयस मैसेज सुनने की सुविधा देता है. लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने नया वॉयस मैसेज प्लेयर जारी किया है. अब, iPhone यूजर्स व्हाट्सऐप पर स्क्रॉल करते समय या किसी अन्य यूजर के साथ चैट करते समय कोई भी वॉयस मैसेज सुन सकते हैं.


अपडेट से पहले, यदि आप किसी विशेष चैट को छोड़कर चैट लिस्ट में वापस आते हैं या कोई अन्य चैट खोलते हैं तो एक वॉयस मैसेज बंद हो जाता है. अभी तक, यह सुविधा केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह अभी भी Android यूजर्स के लिए डेवलपमेंट में है. अगर आप व्हाट्सऐप पर नया वॉयस मैसेज प्लेयर आजमाना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. कोशिश करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास आईफोन में WhatsApp का 22.4.75 वर्जन है.


कैसे करें इसका इस्तेमाल (How to Use)



  • सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.

  • अब उस इंडिविजुअल और ग्रुप चैट पर टैप करें जिसमें मैसेज आया है.

  • अब वॉयस मैसेज सुनने के लिए प्ले आईकन पर टैप करें.

  • एक बार जब वॉयस मैसेज चलना शुरू हो जाए, तो चैट से बाहर निकलें.

  • अब आप स्क्रीन के टॉप पर एक नया ऑडियो प्लेयर देख पाएंगे.

  • आप प्लेयर पर बटन के माध्यम से मैसेज को पॉज कर सकते हैं या चला सकते हैं. प्लेयर को हटाने के लिए आप कैंसिल बटन पर टैप कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Hidden Feature: व्हाट्सऐप पर अपने मैसेज को बनाना है स्टाइलिश तो झटपट फॉलो करें ये ट्रिक


यह भी पढ़ें: Flipkart New Offer: अब फ्लिपकार्ट पर सही दाम पर बेचें अपना पुराना फोन, जानिए क्या है प्रोसेस