WhatsApp Edit Message Feature: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने वॉट्सऐप के लिए एडिट मैसेज फीचर को लॉन्च कर दिया था. हालांकि तब ये सभी को नहीं मिला था. इस महीने से ये फीचर कुछ एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को दिखने लगा है. अगर आपको ये फीचर नहीं मिला है तो एक बार ऐप को प्लेस्टोर और ऐपस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें. बता दें, एडिट मैसेज फीचर एक मच अवेटेड फीचर था जिसका लोग सालों से इंतजार कर रहे थे. इस फीचर के लाइव होने के बाद लोगो को एंबेरेसमेंट से निजात मिलेगा क्योकि कई बार लोग जल्दबाजी में गलत मैसेज भेज देते थे.


सिर्फ इतने देर तक मैसेज कर पाएंगे एडिट


एडिट मैसेज फीचर के तहत आप भेजे गए मैसेज को अगले 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे. इस समय सीमा के बाद आप मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने ये टाइम लिमिट इसलिए लगाई है क्योकि अगर टाइम लिमिट नहीं होगी तो कोई भी अपने बात से कभी भी मुकर सकता है जिससे यूजर्स को परेशानी हो सकती है. ध्यान दें, आप जिस भी मैसेज को एडिट करेंगे ये सामने वाले यूजर को Edited के रूप में दिखाई देगा.


इस तरह करें एडिट 



  • भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए आपको उस मैसेज पर देर तक टैप करना है

  • ऐसा करने के बाद आपको एडिट का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें और मैसेज को एडिट कर लें.


हाल ही में लॉन्च हुआ है ये फीचर


वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए 'चैट लॉक' फीचर रोलआउट किया था. इसकी मदद से यूजर्स अपने Saucy चैट्स को लॉक कर सकते हैं. चैट लॉक होने पर कोई भी इसे एक्सेस नहीं कर सकता और न ही इसका कंटेंट बाहर नोटिफिकेशन में दिखेगा. हालांकि इस फीचर में एक बग ये है कि अगर आप चैट लॉक फोल्डर को ऑन रखते हैं तो कोई भी आपकी चैट्स को पढ़ सकता है. इसलिए हमेशा वॉट्सऐप को बंद करके ही फोन को कहीं रखें.   


यह भी पढ़ें: ChatGPT: अब चैटबॉट आपको हिंदी, बंगाली और भोजपुरी समेत कई लोकल भाषाओं में देगा जवाब, कैसे?