WhatsApp Down: सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp डाउन हो गया है. कई यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. उन्होंने डाउन डिटेक्टर पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. WhatsApp के डाउन होने की समस्या आज यानी 28 फरवरी को देर रात शुरू हुई. दुनिया में व्हाट्सएप डाउन हुआ. दुनिया भर में लोगों को व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. भारी संख्या में लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा.  यह समस्या सिर्फ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं थी. बल्कि, लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

WhatsApp वेब पर भी आई समस्या

WhatsApp वेब पर भी यह समस्या देखने को मिली. कुछ लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट कंप्यूटर और लैपटॉप से अपने आप लॉग आउट हो गए. ये समस्या क्यों हुई है, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. व्हाट्सएप के डाउन होने के यूजर्स एक्स पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने व्हाट्सएप डाउन होने को लेकर पोस्ट किए और मीम्स भी शेयर किए.

यूके में भी डाउन है WhatsApp

बता दें कि WhatsApp इस समय यूके में भी डाउन है. कई यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'यूके में व्हाट्सएप बंद है लेकिन डाउनडिटेक्टर में फेसबुक, टिकटॉक, मैसेंजर जैसी अन्य कंपनियों की बहुत सारी सेवाएं बंद हैं. मैंने अभी तक कुछ भी नोटिस नहीं किया है, लेकिन यह एक वैश्विक हमला हो सकता है. डाउनडिटेक्टर स्पेन पर देखा गया.'