WhatsApp Outage: दिवाली की छुट्टियों में जब लोग घर पर आराम से बैठकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली और अन्य पर्व की बधाई के संदेश भेज रहे थे तो अचानक मंगलवार (25 अक्टूबर 2022) को पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप डाउन हो गया. मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी. मैसेज भेजने और प्राप्त करने का यह ऑउटेज काफी लंबे समय तक चला. इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शिकायत भी की. इसके अलावा लोगों ने ट्विटर पर कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए.


सोशल प्लेटफॉर्म्स के आउटेज और अन्य दिक्कतों को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर (Downdetector) के हीट मैप के अनुसार, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद के साथ-साथ नागपुर और लखनऊ में भी लोगों को इस आउटेज का सामना करना पड़ा.


मेटा के प्रवक्ता का बयान


व्हाट्सएप डाउन होने के बाद मेटा (Meta) के एक प्रवक्ता का बयान भी सामने आया था. उन्होंने Reuters से कहा था कि हम जानते हैं कि कुछ यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है और हम सभी के लिए इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि उनके इस बयान के आने के काफी समय बाद तक भी व्हाट्सएप की सेवाएं दुरुस्त नहीं हुई थीं. यह भी बता दें कि व्हाट्सएप ने अपनी तरफ से कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं दिया है.


2:15 पर हुई सेवाएं दुरुस्त


खबर है कि व्हाट्सएप 12 बजे के करीब डाउन हुआ था और 2:15 के आसपास व्हाट्सएप ने वापस से काम करना शुरू किया. 2:15 के करीब कुछ लोग मैसेज भेज भी पा रहे थे और रिसीव भी कर पा रहे थे. 


लोग अनइंस्टॉल कर इंस्टॉल कर रहे थे व्हाट्सएप


कुछ यूजर्स को ऐसा भ्रम हुआ कि नेट स्लो चल रहा है तो कुछ यूजर्स को लगा कि व्हाट्सएप का नया अपडेट आया है. ऐसे में कुछ लोग व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करके इंस्टॉल कर रहे थे तो कुछ लोग एयरप्लेन मोड ऑन करके ऑफ कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें- दिवाली के अगले दिन WhatsApp हुआ डाउन, करोड़ों यूजर्स को हो रही परेशानी, कंपनी ने दिया यह बयान