WhatsApp New Feature: आजकल व्हाट्सएप (WhatsApp) से लोग इस कदर जुड़ चुके हैं या यूं कहिए कि लोगो का काम जुड़ चुका है कि यूजर इसे एक ही समय में विभिन्न डिवाइस पर उपयोग करना चाहते हैं. लोग ऐसा करते भी हैं, और यह मुमकिन हो पाता है पीसी, लैपटॉप या मैकओएस के लिए. पीसी, लैपटॉप या मैकओएस के लिए यूजर व्हाट्सएप लोग इन कर सकते हैं, और इसी समय पर व्हाट्सएप स्मार्टफोन में भी चलता रहेगा, लेकिन यह फंक्शनालिटी इन डिवाइसेस तक सीमित है. बिना पीसी, लैपटॉप या मैकओएस के अभी तक किसी अन्य स्मार्टफोन में एक ही व्हाट्सएप चलाना संभव नहीं है, लेकिन अब व्हाट्सएप जल्द ही आपको एक से ज्यादा फोन्स पर अपने अकाउंट को एक ही समय में इस्तेमाल करने की सुविधा देने जा रहा है.


WhatsApp Companion Mode Feature


व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम WhatsApp Companion Mode है. यह नया फीचर आपको एक से ज्यादा डिवाइसेज के बीच चैट हिस्ट्री को सिंक्रनाइज़ करने की सुविधा देगा. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए टेलीग्राम की भांति एक से ज्यादा डिवाइस में एप को यूज करने की सुविधा दे रहा है.


WABetaInfo से मिली जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप एंड्रॉयड वर्जन 2.22.15.13 के बीटा वर्जन पर कंपेनियन मोड को पॉप-अप इंडिकेटर के रूप में देखा गया है. WABetaInfo के द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप को कनेक्टेड डिवाइस के साथ चैट हिस्ट्री को सिंक करते हुए दिखाया गया है.


WhatsApp Companion Mode के फायदे


वॉट्सऐप का इस्तेमाल सभी करते हैं. लगभग हर व्यक्ति व्हाट्सएप पर चैट करता है या काम करता है. यूजर्स दिन भर अलग-अलग डिवाइस से इंटरैक्ट करते हैं, इसलिए वॉट्सऐप के लिए हर तरह के डिवाइस को सपोर्ट करना जरूरी हो गया है. अब तक अगर आप अपने किसी अकाउंट का उपयोग अपने फोन के अलावा किसी अन्य फोन पर करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है, व्हाट्सएप (WhatsApp) नोटिफिकेशन देता है और आप सिर्फ एक फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन आगामी कंपेनियन मोड इस समस्या का समाधान करेगा और आप एक साथ दो फोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे. इस नए फीचर से चैट हिस्ट्री (Chat history) भी सिंक की जा सकेगी.


Twitter CoTweets Feature: कोट्वीट्स क्या है, यह कैसे काम करेगा, यहां जानें सभी डिटेल्स