WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के बीच चर्चाओं में आए मैसेजिंग ऐप Signal दुनियाभर में डाउन हो गया है. ऐप में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स की शिकायत है कि वो ऐप के जरिए मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ऐप पर ये परेशानी आ रही है. सिग्नल ने भी इस बात की पुष्टि की है. ट्विटर पर सिग्नल ने लिखा कि उन्हें तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और इससे निपटने की जल्द से जल्द कोशिश की जा रही है.


टेंप्रररी डाउन हुआ Signal
Signal ऐप के डाउन होने बाद रात करीब 12 बजे Signal ऐप के सीईओ Aruna Harder ने पुष्टी की कि Signal ऐप पर भारी ट्रैफिक हो गया है, जिसकी वजह से Signal ऐप टेंप्रररी डाउन हो गया है. उन्होंने कहा कि हम इस समस्या को ठीक करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है और जल्द इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा. हार्डर ने कहा कि हमारी तरफ से नए सर्वर को जोड़ा जा रहे है और हम इस काम को तेजी से कर रहे हैं. कई जगहों पर इस समस्या को दूर भी कर लिया गया है. माना जा रहा है कि नए यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी होने के चलते ऐप डाउन हो गया है.


जमकर डाउनलोड हो रहा Signal App
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के बीच सुर्खियों में आए Signal ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है. Signal ऐप की कुल ग्रोथ 30 प्रतिशत है, जिसमें से 16 फीसदी हिस्सेदारी सिर्फ भारत की है. यूजर्स इसे WhatsApp के रिप्लेसमेंट की तरह देख रहे थे. भारत में 1 जनवरी 2021 से 7 जनवरी 2021 तक डाउनलोड में 79 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. सेंसर टावर की रिपोर्ट की मानें तो छह जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक Signal App को पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते दुनिया भर में करीब 75 लाख बार डाउनलोड किया, जो कि 4200 फीसदी ज्यादा है.


ये भी पढ़ें


WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद जानें कितने बढ़े Telegram और Signal App के यूजर्स

नई प्राइवेसी पॉलिसी का असर: 15 फीसदी यूजर्स WhatsApp पूरी तरह छोड़ देंगे, 36% पहले से कम करेंगे इस्तेमाल