WhatsApp Update: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये ऐप चलाने में एकदम आसान है. समय-समय पर कंपनी वॉट्सऐप में नए फीचर्स ऐड करते रहती है. पिछले साल वॉट्सऐप ने चैनल फीचर लाइव किया था जिसके जरिए यूजर्स अपने फेवरेट क्रिएटर, संस्थान, सेलेब्स आदि के साथ बिना मोबाइल नंबर के ऐड हो सकते हैं. लॉन्च के महज कुछ महीनों में ही वॉट्सऐप चैनल के 500 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हो गए थे. अब कंपनी ने कुछ नए फीचर्स चैनल के लिए जारी किये हैं.


3 नए फीचर्स हुए ऐड 


वॉट्सऐप ने चैनल्स में 3 नए फीचर जोड़े हैं जिसमें वॉइस मैसेज, पोल्स और शेयर टू स्टेटस शामिल है. इसके साथ ही कंपनी ने मल्टीप्ल एडमिन का फीचर भी यूजर्स को दिया है. इस फीचर के तहत चैनल एडमिन एक से ज्यादा एडमिन बना सकते हैं ताकि उनकी अनुपस्थिति में भी चैनल पर अपडेट फॉलोअर्स को मिलते रहें.   


वॉट्सऐप चैनल के लिए नए फीचर्स की घोषणा मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने वॉट्सऐप चैनल से की. वॉइस मैसेज फीचर के जरिए चैनल ओनर्स अब वॉइस के माध्यम से भी अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इससे एक अलग कनेक्शन चैनल ओनर्स और फॉलोअर्स के बीच बनेगा. पोल्स फीचर का इस्तेमाल करते हुए एडमिन किसी भी टॉपिक पर लोगों की राय ले सकते हैं कि उन्हें क्या पसंद है. 



चैनल में ऐड हुए यूजर्स अब इसमें आ रहे मल्टी मिडिया मैसेज को सीधे अपने स्टेटस में भी शेयर कर सकते हैं. आप अपने फेवरेट सेलेब्स की डे-टू-डे पोस्टिंग को अपने दोस्तों को भी स्टेटस के जरिए दिखा सकते हैं. वॉट्सऐप पर आप भी अपना चैनल बना सकते हैं. चैनल बनाने के लिए आपको स्टेटस टैब के अंदर न्यू चैनल ऑप्शन पर क्लिक करना है.


यह भी पढ़ें;


Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग ने नई स्मार्टफोन सीरीज में डाले अनोखे AI Features, यहां देखें लिस्ट और जानें हरेक की खूबियां