अगर आप भी चाहते हैं कि एक ही WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग स्मार्टफोन में एक साथ इस्तेमाल कर सकें, तो अब यह मुमकिन है. पहले ऐसा करना मुश्किल था क्योंकि WhatsApp सिर्फ एक ही फोन पर चलने की इजाजत देता था. लेकिन अब कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे यह काम बेहद आसान हो गया है.

Continues below advertisement

अब WhatsApp का Multi-Device फीचर आपको एक ही अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है और इनमें दूसरा स्मार्टफोन भी शामिल है. यानी अब आपको सिर्फ एक फोन तक सीमित रहने की जरूरत नहीं है.

कैसे करें एक WhatsApp अकाउंट दो फोन में इस्तेमाल?

Continues below advertisement

इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपको किसी हैक या थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें:

1. दूसरे फोन में WhatsApp इंस्टॉल करें – ध्यान रहे, इंस्टॉल करते समय उसमें अपना नंबर एंटर न करें.2. Link to Existing Account चुनें – ऐप की वेलकम स्क्रीन पर ये विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें.3. QR कोड स्कैन करें – अब उस फोन की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा.4. अपने मुख्य फोन से स्कैन करें – पहले से जिस फोन में WhatsApp चल रहा है, उसमें जाएं और

  • Settings में जाएं
  • Linked Devices ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब QR कोड स्कैन करें

बस! इतना करने के बाद आपका WhatsApp दोनों फोनों में एक्टिव हो जाएगा. आपकी सारी चैट्स, मैसेजेस और मीडिया दोनों फोनों में सिंक रहेंगी.

अगर QR कोड वाला विकल्प नहीं दिख रहा?

आप WhatsApp Web का विकल्प भी आजमा सकते हैं. इसके जरिए भी आप दूसरे फोन में ब्राउज़र के माध्यम से WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या डेटा सुरक्षित रहेगा?

बिलकुल! WhatsApp का ये Multi-Device फीचर End-to-End Encryption के साथ आता है, यानी आपकी पर्सनल चैट्स और कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी. चाहे आप एक डिवाइस पर हों या चार डिवाइसेज पर आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होता.