दुनिया के सबसे दिग्गज मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. आप आने वाले समय में शॉर्ट वीडियो मैसेज भेज सकेंगे. कंपनी ने एक नए फीचर का ट्रायल शुरू कर दिया है जो यूजर्स को छोटे वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने और इसे दूसरों को भेजने की परमिशन देगा. इससे ऐप पर कम्यूनिकेशन का एक और तरीका उपलब्ध होगा. neowin.net की खबर के मुताबिक, नया फीचर यूजर्स को सीधे चैट में दूसरों के साथ 60 सेकंड तक का वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने की परमिशन देगा. 


फिलहाल सलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध


खबर के मुताबिक, नया फीचर व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.13.4 और वर्जन 23.12.0.71 के साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. फिलहाल यह (Short video messaging feature in WhataApp) सलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसलिए हो सकता है कि आपको यह ऑप्शन अभी उपलब्ध न दिखे, भले ही आपके फोन पर उपरोक्त बीटा वर्जन इन्टॉल्ड हो.


आजमाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका


अगर आप इस फीचर को आजमाना चाहते हैं तो आपके पास सुविधा है या नहीं, इसे जांचने का सबसे अच्छा तरीका है कि चैट बार के बगल में स्थित माइक आइकन पर टैप करें. अगर आइकन वीडियो में बदल जाता है तो सुविधा आपके लिए एनेबल कर दी गई है. इसका इस्तेमाल करने के लिए, आपको बस वीडियो आइकन को होल्ड करना होगा और यह तीन सेकंड का टाइमर पोस्ट शुरू कर देगा जिसे ऐप रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा. 


वॉयस नोट्स की तरह, व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक लॉक विकल्प देता है जिससे आपको मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो बटन को दबाए रखना नहीं पड़ता है. एक बार जब आप रिकॉर्डिंग कर लेते हैं, तो आप रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए स्क्रीन के निचले मध्य भाग में लाल बटन को टैप कर सकते हैं. आप इसे भेजने का फैसला लेने से पहले वीडियो रिकॉर्डिंग को प्लेबैक कर सकते हैं. WhatsApp नीचे बाएं कोने पर एक डिलीट बटन भी देता है ताकि अगर आपको यह पसंद नहीं है तो आप वीडियो को हटा सकते हैं और फिर से शुरू कर सकते हैं. एक बार जब आप संतुष्ट हो जाते हैं, तो आप वीडियो को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करने के लिए भेजें पर टैप कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


15 साल का यह उद्यमी आखिर लिंक्डइन पर क्यों कर दिया गया बैन, वजह है बड़ी दिलचस्प