WhatsApp features List: वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत में 500 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं. दुनियाभर में ऐप का यूजरबेस 2 बिलियन से ज्यादा का है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समस्य पर ऐप में नए अपडेट और फीचर्स लाते रहती है. इस साल मेटा ने कई नए फीचर्स वॉट्सऐप में जोड़े हैं. हम आपको कुछ लेटेस्ट फीचर के बारे में बता रहे हैं. ये सभी फीचर वॉट्सऐप के स्टैंडर्ड वर्जन में मौजूद हैं.


7 कमाल के फीचर्स 


5 अलग-अलग डिवाइस में चलाएं वॉट्सऐप


वॉट्सऐप ने एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस पर खोलने का ऑप्शन लोगों को दिया है. यूजर्स अपने अकाउंट को फोन के अलावा 4 अलग-अलग डिवाइस में चला सकते हैं. प्राइमरी डिवाइस का नेट बंद होने पर भी दूसरे डिवाइसेस में वॉट्सऐप बिना रुके चलते रहेगा.


चैट लॉक 


वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले चैट लॉक फीचर रोलआउट किया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने Saucy चैट्स को लॉक कर सकते हैं. जिस भी चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उस यूजर की प्रोफाइल में जाकर आप ये काम कर सकते हैं.


एडिट मैसेज और हाई क्वॉलिटी फोटो शेयर 


टेलीग्राम की तरह वॉट्सऐप पर आप भेजे गए मेसेजेस को अगले 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको गलत भेजे हुए मेसेज को देर तक टैप करके रखना होगा. इसी तरह अब आप वॉट्सऐप पर हाई क्वॉलिटी फोटो भी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में बदलाव करना होगा.


वीडियो रिकॉर्डिंग और वॉइस स्टेटस 


वॉट्सऐप ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऐप पर एक अलग वीडियो ऑप्शन दिया है. पहले फोटो आइकॉन को ही देर तक प्रेस कर ये काम करना होता था. इसी तरह अब वॉट्सऐप यूजर ऐप में स्टेटस के तौर पर वॉइसनोट भी लगा सकते हैं. यूजर्स केवल 30 सेकंड तक के ही वॉइसनोट को स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं.


स्टेटस लिंक प्रीव्यू


वॉट्सऐप स्टेटस पर अगर आप कोई लिंक लगाते हैं तो अब इसका प्रीव्यू लोगों को दिखता है. कंपनी यूआरएल की मदद से उसका थंबनेल या प्रीव्यू फेच कर लेती है जिससे यूजर्स को वीडियो को समझने में मदद मिलती है.  


यह भी पढ़ें: Apple वॉच ने बचा ली इस महिला की जान, ऐन वक्त पर किया यूजर को अलर्ट, पढ़ें पूरा मामला