WhatsApp Messenger: इंस्टेंट मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप के यूजर्स की संख्या भारत में काफी ज्यादा है. वॉट्सऐप अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले अपडेट के मामले में काफी धीमा है. जबकि टेलीग्राम लगभग हर महीने अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर अपडेट करता रहता है. साल ख़त्म होने वाला है, लेकिन वॉट्सऐप पर अभी भी कुछ जरूरी फीचर्स देखने को नहीं मिल पाए हैं. हो सकता है ये फीचर अगले साल वॉट्सऐप पर देखने को मिलें.


शेड्यूल मैसेज


अभी वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ऑटो मैसेज डिलीट का विकल्प तो देता है, लेकिन मैसेज शेड्यूलिंग का अभी तक कोई विकल्प नहीं है. जबकि मैसेज शेड्यूलिंग ऑप्शन ऐसे लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जो वॉट्सऐप को अपने काम के लिए भी प्रयोग करते हैं और चाहते हैं, कि जरुरत पड़ने पर रात में किसी की प्राइवेसी में दखल न देकर सुबेरे ही कोई नोटिफिकेशन अपने कर्मचारियों को भेज सकें.


एडिट मैसेज


अभी वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ऑटो डिलीट और सेंड मैसेज को भी डिलीट करने की सुविधा देता है, जैसा कि ऐपल ने हाल ही में नया फीचर रोलआउट किया है. जिसमें आईफोन यूजर की तरफ से भेजे गए मेसेज में एडिट करने का विकल्प देता है. वॉट्सऐप पर गलत मैसेज भेजने पर अभी इसे डिलीट कर, उसमें सुधर कर उसे फिर से भेजना पड़ता है.


अनसेंड मैसेज


वॉट्सऐप पर अभी किसी मैसेज को गलत भेजने पर डिलीट का विकल्प ही है. हालांकि मैसेज डिलीट होने के बाद डिलीट का लेवल लगा हुआ रह जाता है. जबकि वॉट्सऐप के लिए ये विकल्प देना ज्यादा मुश्किल नहीं है. क्योंकि ये विकल्प इंस्टाग्राम पर पहले से ही मौजूद है, जोकि फेसबुक के मालिकाना हक वाला ही एक प्लेटफॉर्म है.


वेनिश मोड


वॉट्सऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर की तरह एक और शानदार फीचर अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकता है. ये फीचर यूजर्स को अस्थायी चैट थ्रेड का विकल्प देता है, जो चैट ख़त्म होते ही अपने आप डिलीट हो जाती है. ये विकल्प ऐसे लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. जो काफी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ शेयर करते हैं.


कॉल रिकॉर्डिंग


काफी वॉट्सऐप यूजर्स, वॉट्सऐप पर इस फीचर के आने का इंतजार कर रहे होंगे. बेशक इस विकल्प का दुरुपयोग हो सकता है. लेकिन वॉट्सऐप अपने प्रतिद्वंदियों को चौनौती देते हुए लास्ट सीन और ऑनलाइन फीचर की तरह, इसके लिए भी कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प ऑन या ऑफ करने की सुविधा दे सकता है.


यह भी पढ़ें - New Rules for Twitter Blue: ये मत सोचिए ब्लू टिक परमानेंट है! ट्विटर के ये नियम तोड़े तो तुरंत हट जाएगा नीले टिक का निशान