Normal Charging vs Wireless Charging: आजकल स्मार्टफोन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. फोन का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल इंटरनेट, गेमिंग और सोशल मीडिया के लिए होता है जिसकी वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसे में चार्जिंग का सवाल हमेशा सामने आता है. बाज़ार में अब दो तरह की चार्जिंग तकनीक उपलब्ध है नॉर्मल (वायर्ड) चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग. दोनों ही सुविधाजनक हैं लेकिन इनके फायदे और कमियां अलग-अलग हैं. आइए विस्तार से समझते हैं कि इन दोनों में अंतर क्या है और कौन-सा आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

Continues below advertisement

नॉर्मल (वायर्ड) चार्जिंग

नॉर्मल चार्जिंग वह तरीका है जिसमें आप अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग केबल और एडेप्टर के जरिए सीधे बिजली से जोड़ते हैं. इस प्रक्रिया में करंट तार के माध्यम से सीधे बैटरी तक पहुंचता है.

यह सबसे तेज़ और भरोसेमंद तरीका माना जाता है. आजकल कई कंपनियां फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देती हैं जिससे कुछ ही मिनटों में फोन 50% तक चार्ज हो जाता है. बिजली की बर्बादी कम होती है और बैटरी पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता. चार्जिंग के दौरान आपको केबल से जुड़ा रहना पड़ता है, जिससे फोन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है.

Continues below advertisement

वहीं दूसरी तरफ, समय के साथ केबल या चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है.

वायरलेस चार्जिंग

वायरलेस चार्जिंग में फोन को किसी केबल से जोड़ने की ज़रूरत नहीं होती. आपको बस अपने स्मार्टफोन को एक चार्जिंग पैड या डॉक पर रखना होता है. यह तकनीक इंडक्शन कॉइल के जरिए बिजली ट्रांसफर करती है.

इसमें तार लगाने की झंझट नहीं होती, बस फोन पैड पर रखना होता है. पोर्ट बार-बार इस्तेमाल न होने से लंबे समय तक सही रहता है. यह देखने में आधुनिक और सुविधाजनक लगता है.

वहीं, दूसरी ओर, चार्जिंग स्पीड वायर्ड चार्जिंग की तुलना में काफी धीमी होती है. फोन को सही पोज़िशन पर रखना पड़ता है, वरना चार्जिंग रुक सकती है. वायरलेस चार्जिंग पैड और डॉक महंगे होते हैं. चार्जिंग के दौरान ऊर्जा की खपत ज़्यादा होती है.

कौन सा है आपके लिए बेस्ट?

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें फोन हमेशा जल्दी-जल्दी चार्ज करना पड़ता है और लंबे समय तक बाहर रहना पड़ता है, तो आपके लिए नॉर्मल वायर्ड चार्जिंग सबसे बेहतर विकल्प है. यह तेज़, किफायती और सुरक्षित है.

वहीं अगर आप सुविधा और स्टाइल को प्राथमिकता देते हैं और आपको बैटरी चार्जिंग स्पीड की ज्यादा चिंता नहीं है, तो वायरलेस चार्जिंग आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. यह टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे और भी एडवांस होती जा रही है और आने वाले समय में इसकी स्पीड भी बेहतर हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

5 हजार व्यूज़ पर कितना पैसा देता है Facebook, जानते ही बनाने लगेंगे वीडियो