अगर आप Instagram इस्तेमाल करते हैं और मैसेज के जरिए चैट करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. आज हम आपको इंस्टाग्राम मैसेज के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आपके मैसेज पढ़ने के बाद खुद से डिलीट हो जाएंगें. इस फीचर को वैनिश मोड कहा जाता है. आप जिससे भी चैट करते हों उसके चैट को ओपन करते वैनिश मोड ऑन कर दें. इससे आपके मैसेज पढ़ने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे. हालांकि इसमें आपको टाइम पीरियड सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है. जानते हैं इंस्टाग्राम का वैनिश मोड क्या है और इसे कैसे एक्टिव करें.


इंस्टाग्राम का वैनिश मोड
फेसबुक ने इंस्टाग्राम पर काफी समय पहले इस फीचर को शुरु कर दिया था. इसे वैनिश मोड कहा जाता है इस फीचर की खासियत है कि अगर आपने इंस्टाग्राम के मैसेंजर पर इसे ऑन किया हुआ है तो आपके मैसेज पढ़ने के तुरंत बाद मैसेज बॉक्स से पुराने मैसेज डिलीट हो जाएंगे. हम आपको बता रहे हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं वैनिश मोड ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में क्या बदलाव करना होगा.


ऐसे ऑन करें वैनिश मोड
1 सबसे पहले किसी भी फीचर को अपडेट करने से पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कर लें.
2 अब आपको वैनिश मोड ऑन करने के लिए अपने इंस्टाग्राम के मैसेंजर में जाना होगा.
3 अब जिस व्यक्टि की चैट को आप वैनिश मोड में डालना चाहते हैं उस चैट के निचले हिस्से से स्वाइप-अप करें और उसे थोड़ी देर होल्ड रखें.
4 अब आपको दिखेगा कि वैनिश मोड ऑन हो गया है. ये फीचर दोनों यूजर्स यानि सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए काम करेगा.
5 वैनिश मोड ऑन होने के बाद आपके मैसेज पढ़ने या भेजने के बाद, आपके चैट बंद करते ही मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे.
6 आप चाहें तो वैनिश मोड को कभी भी बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको एक और बार स्वाइप अप करना होगा और वैनिश मोड ऑफ हो जाएगा.
7 साथ ही चैट विंडो बंद करने पर भी वैनिश मोड ऑफ हो जाता है.