What is Deepfake Videos: दुनियाभर में एआई (Artificial Intelligence) की मदद से कई चीजें आसान हो गई हैं. लेकिन हर टेक्नोलॉजी (Technology) के दो पहलु होते हैं. एआई ने जहां कई चीजों में इंसान की मदद करनी शुरू की है, तो वहीं, इसकी खामियां भी सामने आई हैं. एआई और डीपफेक की मदद से लोगों को तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिससे हर कोई परेशान है. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं. इनसे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं. 


ऐसे में सवाल उठता है कि डीपफेक वीडियो क्या है, इस पर सरकार के क्या नियम हैं और इसका कैसे पता लगाया जाता है? दरअसल, वीडियो और ऑडियो दोनों ही रूप में डीपफेक का इस्तेमाल किया जा रहा है. एआई और मशीन लर्निंग की मदद से वीडियो या ऑडियो तैयार किया जाता है. इससे किसी भी व्यक्ति का चेहरा लगाकर या वॉयस कॉपी कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. एआई की मदद से व्यक्ति के वॉइस का क्लोन जनरेट किया जाता है, जो पूरी तरह एक जैसा लगता है. ऐसा कहा जा रहा है कि डीपफेक मॉर्फ वीडियो का ही एक एडवांस रूप है. 


सरकार के क्या हैं नियम?


सरकार ने डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए कड़े कदम भी उठाए हैं. अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि ऐसे व्यक्ति को तीन साल तक की जेल भी हो सकती है. 


डीपफेक वीडियो कैसे पहचाने?



  • मूवमेंट्स पर गौर करें: डीपफेक वीडियो में आप जिस इंसान को देख रह होंगे, उसकी एक्टिविटी और मूवमेंट्स अलग होगी. उसमें आपको आम इंसान की तुलना में थोड़ी अलग नजर आएगी.

  • वीडियो में दिखने वाले इंसान के चेहरे को ध्यान से देखें, उसमें आपको कुछ ऐसे एक्सप्रेशन्स देखने को मिल सकते हैं, जो आमतौर पर नहीं दिखते हैं.

  • इसके अलावा आपको वीडियो में दिखने वाले इंसान की आंखों पर नज़र रखनी चाहिए. नकली वीडियो में अक्सर आंखों की पलके या तो काफी तेजी से झपकती है या बिल्कुल ही नहीं झपकती है.

  • अगर आप नकली वीडियो में दिखने वाले इंसान को अच्छे से जानते हैं, तो आप उसकी आवाज और बोलने की शैली पर ध्यान दें. आप नोटिस करें कि वीडियो में जिस शैली से इंसान बात कर रहा है क्या उसी शैली से आमने-सामने भी बात करता है. नकली वीडियो में आपको कुछ अंतर जरूर समझ आएगा.

  • अगर आप वीडियो को ज़ूम करके चेक करेंगे तो आपको वीडियो में दिखने वाले इंसान के चेहरे पर कुछ अजीब नजर आएगा. दाढ़ी, मूंछ, भौमे, पहले, और सर के बाल नकली नज़र आ सकते हैं.

  • आप वीडियो में बोलने वाले इंसान के होंठ पर ध्यान दें और देखें कि वो इंसान जो बोल रहा है क्या उसके होंठ से वैसे ही शब्द निकल रहे हैं या नहीं. इसके लिए आप वीडियो की स्पीड स्लो करके चेक कर सकते हैं. डीपफेक वीडियो में आवाज को अलग से जोड़ा जाता है, ऐसे में कई बार इंसान की ऑडियो और वीडियो की सटीक टाइमिंग सही नहीं होती.


ये भी पढ़ें-


Pakistan में भी है फ्लिपकार्ट और अमेजन? पड़ोसी मुल्क के लोग कहां से करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग