Jio Free OTT Plans: ओटीटी (OTT) देखने वालो की भारत में बहुत बड़ी संख्या हो चुकी हैं. OTT के दीवाने एक नहीं बल्कि कई OTT की सदस्यता (Subscription) ले लेते हैं. इससे उन लोगो का खर्चा भी बढ़ जाता है. वैसे तो बहुत सारे ओटीटी देश में मौजूद हैं. लेकिन Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar सबसे ज्यादा लोकप्रिय ओटीटी हैं. जियो (Jio) अपने पोस्टपेड प्लान के साथ ओटीटी की सब्स्क्रिप्शन भी फ्री में देती है. आज हम बताने जा रहे हैं कि जियो यूजर्स कैसे सिर्फ एक ही प्लान में इन तीनों ओटीटी की सब्स्क्रिप्शन मुफ्त में हासिल कर सकते हैं.


Jio के OTT वाले Postpaid Plans



  • 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर महीने 75 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान में Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है. इसके साथ ही Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security जैसी सुविधाएं भी मुफ्त में मिलती हैं.

  • 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर महीने 100 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान में भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है. इसके साथ ही Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security जैसी सुविधाएं भी मुफ्त मिलती हैं.

  • 799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर महीने 150 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान में भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है. इसके साथ ही Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security जैसी सुविधाएं भी मुफ्त मिलती हैं.

  • 999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर महीने 200 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान में भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है. इसके साथ ही Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security जैसी सुविधाएं भी मुफ्त मिलती हैं.

  • 1499 रुपये वाला प्लान जियो का सबसे महंगा प्लान आता है. इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 300 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान में भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है. इसके साथ ही Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security जैसी सुविधाएं भी मुफ्त मिलती हैं.


Instagram: फिर टिकटॉक की कॉपी करेगा इंस्टाग्राम, आ रहा ये नया फीचर