Vodafone-Idea: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूज़र्स को एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा की सुविधा देने के लिए 75 रुपये का प्लान पेश किया है. यह प्लान एक डेटा एडऑन प्लान है. इसका मतलब है कि यूज़र्स अपने मौजूदा प्लान में इंटरनेट डेटा की कमी होने के बाद इस प्लान के जरिए अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा पाएंगे. 


अतिरिक्त डेटा वाला प्लान


वोडाफोन-आइडिया के यूज़र्स अगर डेटा रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो वो 75 रुपये वाले इस प्लान का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए यूज़र्स के पास कोई एक बेसिक प्लान होना भी जरूरी है. किसी बेस प्लान के बिना यूज़र्स इस प्लान के जरिए अतिरिक्त इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.


इस प्लान को रिचार्ज करने से पहले यूज़र्स को एक बात का ध्यान रखना जरूरी होगा कि अगर वो Vi Mobile App के जरिए इस्तेमाल करके 75  रुपये का रिचार्ज करेंगे तो उन्हें अतिरिक्त डेटा का फायदा होगा. वहीं, अगर वो किसी और प्लेटफॉर्म के जरिए रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें अतिरिक्त डेटा का फायदा नहीं मिलेगा. Vi App आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.


75 रुपये का वीआई प्लान


वोडाफोन आइडिया का 75 रुपये वाला यह प्लान 7 दिनों के लिए 6GB डेटा के साथ आता है. हालांकि, अगर यूज़र्स इस डेटा रिचार्ज प्लान के लिए वीआई मोबाइल ऐप के जरिए पेमेंट करेंगे तो उन्हें 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इसका मतलब है कि यूज़र्स को 75 रुपये वाले प्लान में कुल 7.5 जीबी डेटा मिल सकता है.


इस हिसाब से यूज़र्स को हर एक जीबी डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से बुरा नहीं है.टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के द्वारा दिए जाने वाले किसी भी ऑफर को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो आपको निरंतर अंतराल पर Vi App को चेक करते रहना चाहिए.


हालांकि, वोडाफोन आइडिया कंपनी अपने कंप्टीटर्स जियो और एयरटेल से काफी पीछे चल रही है. जियो और एयरटेल पिछले कई महीनों से देश में 5जी सर्विस को लॉन्च करके उसके फ्री ट्रायल्स चला रही है, और बहुत जल्द 5जी प्लान्स की रेट भी लॉन्च करने वाली है. वहीं, वोडाफोन आइडिया की बात करें तो वो अभी तक पूरे देश में 4जी नेटवर्क का भी विस्तार नहीं कर पाया है. हालांकि, वीआई अपने 4जी नेटवर्क के विस्तार और जल्द से जल्द 5जी सर्विस को लॉन्च करने के लिए फंड जमा करने में लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें:


Airtel Xstream AirFiber के दो नए प्लान हुए लॉन्च, मिलेगा 100 MBPS स्पीड डेटा और 350+ लाइव चैनल