Vi 5G: एयरटेल और जियो के बाद अब वोडाफोन-आइडिया भी भारत में 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी अगले 6-7 महीनों के भीतर भारत में अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत कर सकती है. 5जी की रेस में वोडाफोन-आइडिया के आने से जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर मिल सकती है. 


कब लॉन्च होगी वीआई की 5जी सर्विस?


हालांकि, वोडाफोन-आइडिया को 5जी सर्विस की शुरुआत करने में काफी देरी हो चुकी है, क्योंकि भारत में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी जियो और एयरटेल है, और ये दोनों कंपनियां पिछले कई महीनों से देश में 5जी सर्विस चला रही है, और धीरे-धीरे उसका विस्तार भी कर रही है. जियो और एयरटेल पिछले कई महीनों से अपने कुछ खास प्लान्स के साथ यूजर्स को मुफ्त में अनलिमिटेड 5जी सर्विस यूज़ करने का मौका दे रही है और हाल ही में इन कंपनियों ने ऐलान किया था अब वो अपनी मुफ्त 5जी सेवा को बंद करेगी और नए 5जी प्लान्स को लॉन्च करेगी.


ऐसे में वोडाफोन-आइडिया की कंपनी इस रेस में काफी देरी से आई है, लेकिन फिर भी 5जी सर्विस उनके लिए एक संजीवनी बूटी का काम कर सकती है, क्योंकि 4जी सर्विस के मामले में तो जियो और एयरटेल ने वोडाफोन आइडिया को काफी पीछे छोड़ दिया था, और यूजर्स को भी वीआई के नेटवर्क और सर्विस कुछ खास पसंद नहीं आ रही थी. 


वीआई का फ्यूचर प्लान क्या है?


अब वीआई 5जी सर्विस लॉन्च करने जा रही है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, यह घोषणा वीआई के मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) अक्षय मूंदड़ा ने की थी. उन्होंने कहा कि, हम लगभग 6 से 7 महीनों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने की सोच रहे हैं." हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने 5जी सर्विस को लॉन्च करने के बारे में विस्तार में कोई जानकारी नहीं दी है. अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि, "वह अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर  भारत में 5जी सर्विस रोलआउट करने के लिए अपनी फाइनल स्ट्रेटज़ी बना रहे हैं.


इसके अलावा, वीआई ने अपनी सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए कई रणनीतिक कदम उठाए हैं. इन्हीं रणनीतियों के तहत उन्होंने 2023 की तीसरी तिमाही में महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 3जी सेवाओं को बंद कर दिया है. इनके अलावा यह कंपनी अन्य सर्किल्स में भी धीरे-धीरे अपनी 3जी सेवाओं को बंद करने के लिए तैयार है। कंपनी का योजना है कि वह वित्तीय वर्ष  2025 तक देश से अपनी 3जी सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दे.


यह भी पढ़ें: Goodbye Nokia: क्या एक बार फिर खत्म हो गई नोकिया की कहानी? अब नए नाम से बिकेंगे स्मार्टफोन