Vivo X90 Series : वीवो ने ग्लोबल मार्केट में अपनी वीवो एक्स90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. सीरीज के तहत वीवो एक्स90, वीवो एक्स90+ और वीवो एक्स90 प्रो को लॉन्च किया गया है. इसमें से वीवो एक्स90 प्लस खास तौर पर चीन के लिए है, जबकि बाकी दो मॉडल्स को बाकी मार्केट्स में भी पेश किया जाएगा. वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90+ में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200, एमोलेड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है.  

  
Vivo X90, Vivo X90 Pro की कीमत


वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो दोनों को एक ही 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. वीवो एक्स90 की कीमत MYR 3,699 (लगभग 70,000 रुपये) है जबकि X90 Pro की कीमत MYR 4,999 (लगभग 95,000 रुपये) है. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो वीवो एक्स90 मॉडल ब्रीज़ ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि प्रो मॉडल सिंगल लेजेंड ब्लैक वेगन लेदर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.


Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन


वीवो एक्स90 में 6.67 इंच की कर्व्ड फुल HD+ Q9 अल्ट्रा-विजन एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2,800×1,260 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 रेटिंग और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 4,810 mAh की बैटरी और 120W डुअल सेल फ्लैशचार्जिंग दी गई है.


Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंस


वीवो X90 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,800×1,260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, कर्व्ड FHD+ Q9 अल्ट्रा-विज़न AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है. फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पोर्ट्रेट लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. हैंडसेट में 32MP का फ्रंट कैमरा है. बैटरी की बात करें तो वीवो एक्स90 प्रो में 4,890 mAh की बैटरी और 120 वॉट फ्लैशचार्ज सपोर्ट दिया गया है.


दोनों फोन आईफोन 13 से भी हैं महंगे


Vivo के लेटेस्ट लॉन्च दोनो X90 सीरीज के फोन एपल के आईफोन 13 से भी महंगे हैं. आईफोन 13 की MRP 69900 रुपये है. हालांकि अगर आप आईफोन 13 खरीदते हैं तो यह आपको ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद लगभग 61000 रुपये तक में मिल जाता है. 


यह भी पढ़ें - एपल ने यह काम किया और फिर बाकी टेक कंपनियों की तरह छंटनी की जरूरत नहीं पड़ी