Vivo के दो नए स्मार्टफोन बाजार में आने वाले हैं. Vivo X30 और Vivo X30 Pro को कंपनी आने वाले दिनों में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने कहा है दोनों स्मार्टफोन को 16 दिसंबर को बाजार में उतारा जाएगा. Vivo X30 के बारे में सबसे पहले जानकारी बीते महीने उस वक्त मिली जब Vivo ने दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के साथ साझेदारी में एक इवेंट किया था. इस इवेंट में सैमसंग ने एक्सीनॉस 980 5जी प्रोसेसर के बारे में बताया था जो वीवो एक्स30 सीरीज़ का हिस्सा है.

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो टीजर के आधार पर कई जानकारियां मिली है. Vivo X30 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन चार रियर कैमरों के साथ आएगा. स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन इस्तेमाल करने वाली है.

जहां तक कलर वेरिएंट का सवाल है तो जानकारी के मुताबिक फोन कोरल, ब्लैक और मिनिरल कलर्ड ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा. इसके अलावा स्क्रीन साइज़ और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें 4,500 की एमएएच बैटरी दी जाएगी.

यह भी देखें

दिल्ली अग्निकांड: जिंदा बचे व्यक्ति ने सुनाई खौफनाक हादसे की दास्तां निर्भया रेप केस: तिहाड़ जेल ने जल्लाद के लिए अन्य जेलों से साधा संपर्क