चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो भारत में जल्द Vivo X100 सीरीज लॉन्च करेगी. कंपनी ने वेबसाइट और एक्स पर नए फोन को टीज करना शुरू कर दिया है. ये सीरीज फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए शानदार रहने वाली है. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं. जानिए फोन में आपको क्या कुछ मिल सकता है.


इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9300 SoC, Zeiss की ब्रांडिंग वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप और V3 इमेजिंग चिप और 8T LTPO डिस्प्ले मिलेगी. कंपनी इन दोनों फोन को जनवरी में लॉन्च कर सकती है.


इतनी हो सकती है कीमत 


गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 और Vivo X100 Pro को हॉन्ग कॉन्ग में क्रमश: 85,224 रुपये और 63,917 रुपये में लॉन्च किया गया है. चीन में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को 56,500 और 56,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारत में भी स्मार्टफोन इसी प्राइस रेंज के आस-पास लॉन्च हो सकता है.


स्पेक्स की बात करें तो इस सीरीज में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4, कर्व्ड 6.78 इंच 8 एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9300  SoC और V3 इमेजिंग चिप मिलेगी. Vivo X100 में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और प्रो मॉडल में 5,400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.


इस सीरीज के अलावा जनवरी में वनप्लस 12 सीरीज और गैलेक्सी S24 सीरीज भी लॉन्च होनी है. दोनों में क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप मिलेगी जो AI फीचर्स को सपोर्ट करती है.  


यह भी पढ़ें:


WhatsApp: दूसरों से छिपाना चाहते हैं अपनी सीक्रेट चैट्स तो ऑन कर लीजिए ये सेटिंग, बिना कोड डाले नहीं होगा कोई काम