वीवो ने अपने फोल्डेबल फोन के साथ एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Vivo X Note. यह स्मार्टफोन कंपनी ने 3 वैरिएंट में पेश किया है. इसमें रैम और इंटरनल स्टोरेज के हिसाब से अलग अलग वैरिएंट हैं. फोल्डेबल फोन और वीवो एक्स नोट के अलावा कंपनी ने एक पैड भी पेश किया है. यह कंपनी का पहला पैड है. 


फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की E5 एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में भी 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन अल्ट्रसोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. वीवो एक्स नोट में ज़ीस ब्रांडिंग के साथ क्वाड कैमरा सेटअप भी मिलता है. यह ब्रांड पहले भी वीवो एक्स60 और एक्स70 सीरीज का हिस्सा रहा है. कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 125 मिमी फोकल लेंथ वाला पेरिस्कोप कैमरा (60X डिजिटल ज़ूम तक) और पोर्ट्रेट के लिए 12MP कैमरा शामिल है. फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो का अपना वी1 आईएसपी भी शामिल है.


फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो कि 80 वाट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस फोन को ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके रियर में लेदर टेक्सचर दिया गया है.  


कीमत की बात करें तो इसके 8GB RAM+256GB वैरिएंट की कीमत 5999 यूआन (करीब 71700 रुपये), 12GB+256B वैरिएंट की कीमत 6499 यूआन (करीब 77700 रुपये) और 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत  6999 यूआन (करीब 83700 रुपये) रखी गई है. इस फोन को अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है. ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें: Vivo X Fold लॉन्च, जानिए 8 इंच की स्क्रीन और इन शानदार फीचर्स के साथ कितनी है कीमत


यह भी पढ़ें: बिना मोबाइल के कंप्यूटर पर कैसे चलाएं व्हाट्सऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस