Vivo ने अपने Vivo TWS 2 ANC और Vivo TWS 2e ट्रू वायरलेस को भारत में लॉन्च कर दिया है. दोनों का डिजाइन लगभग एक जैसा ही है. दोनों ही 12.2mm के ड्राइवर के साथ हैं. कंपनी का दावा है कि यह 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं. इन दोनों में सबसे बड़ा जो अंतर है वह एक्टिव नॉइस कैंशलेशन (ANC) है. 


कीमत की बात करें तो Vivo TWS 2 ANC की भारत में कीमत 5999 रुपये है. वहीं Vivo TWS 2e की कीमत 3,299 रुपये है. वीवो के दोनों ही ईयरफोन भारत में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. दोनों ही ईयरफोन मूनलाइट व्हाइट और स्टाली ब्लू कलर में खरीदे जा सकेंगे. इन्हें 25 मई से खरीदा जा सकता है.


वीवो टीडब्ल्यूएस 2 एएनसी और वीवो टीडब्ल्यूएस 2ई दोनों मजबूत बास देने के लिए 12.2 मिमी ड्राइवरों से लैस हैं, और क्लीयर साउंड के लिए डीपएक्स 2.0 स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं. वे दोनों ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और Google असिस्टेंट सपोर्ट करते हैं.


वीवो TWS 2 ANC इयरफ़ोन aptX Adaptive/AAC/SBC कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं, और तीन माइक्रोफोन के साथ आते हैं. वे डुअल-चैनल ट्रांसमिशन 2.0, और एआई डायनेमिक लो लेटेंसी द्वारा सुगम 88ms की कम विलंबता प्रदान करते हैं. ये वियर डिटेक्शन फीचर के साथ भी आते हैं. इसकी तुलना में, Vivo TWS 2e इयरफ़ोन में डुअल माइक्रोफोन और AAC/SBC कोडेक्स के लिए सपोर्ट मिलता है. वे 117ms के कम डिले के साथ आते हैं.


इयरफ़ोन भी तीन ऑप्शन के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (40dB तक) के साथ आते हैं. हाई, नॉर्मल और लो. एक इंटेलिजेंट एल्गोरिथम के लिए भी सपोर्ट है जिसका दावा किया जाता है कि एंबिएंट नॉइस में बदलाव के साथ-साथ आप अपने ईयरबड्स को कैसे पहनते हैं ताकि नॉइस कैंसिलेशन की डिग्री को ऑटोमेटिक रूप से इंटीग्रेट किया जा सके. वीवो टीडब्ल्यूएस 2 एएनसी ईयरबड्स भी एक ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं जो पहनने वाले को एंबिएंट साउंड सुनने की सुविधा देता है.


यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन में आने वाले फर्जी कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत कर लें ये सेटिंग


यह भी पढ़ें: WhatsApp Features: व्हाट्सऐप में ये सेटिंग करने पर सबसे ऊपर दिखाई देगी आपकी पसंदीदा चैट विंडो