नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए स्मार्टफोन V19 के लॉन्च को लेकर एक दम तैयार है लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को टाल दिया है. कई मायनों में नया V19 एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है. कंपनी इस फोन को 26 मार्च को लॉन्च करने वाली थी, उसके बाद इसे 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हुआ नहीं.आइये जानते हैं इस फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में.

स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर

नए  Vivo V19 में कंपनी काफी बेहतर और दमदार स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन में ड्यूल पंच-होल कैमरा मिलेगा, फोटोग्राफी के लिए Vivo ने नए V19 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी दिए जाएंगे.

4500mAh की बैटरी

नए  V19  में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Vivo V19 की बुकिंग शुरू हो गई है. HDFC और ICICI बैंक कार्ड से नए V19 को खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. कंपनी इस फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है, जोकि ग्राहकों को काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.  इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये के अंदर हो सकती है. अब देखना होगा कंपनी कब तक इस फोन को लॉन्च करेगी, माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख सामने आ जाएगी.

POCO X2  से होगा आमना-सामना

Vivo V19 का मुकाबला Vivo V19 से होगा.कीमत की बात करें तो POCO X2 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, जबकि इसके  6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये अब हो गई है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है और यही इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है. इस फोन में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है.

यह भी पढ़ें 

5G सेगमेंट में Samsung ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स