Vivo T3 5G Phone Details: वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री की जाएगी. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7200 SoC दिया जा सकता है, जिसको लेकर लीक डिटेल्स सामने आई है. 


वीवो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक टीजर वीडियो पोस्ट की और इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने भी फोन की लॉन्चिंग से पहले इसका टीजर शेयर किया.


ग्रीन कलर में नजर आएगा फोन


फ्लिपकार्ट के टीजर वीडियो में दिखाए गए स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo T2 के समान दिख रहा है, जो कि ग्रीन कलर में है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है. हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है. 






फोन के प्राइस को लेकर लीक हुई डिटेल्स


फोन के फीचर्स और प्राइस को लेकर भी कुछ लीक डिटेल्स सामने आई हैं. टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने बताया कि वीवो टी3 5G की कीमत लगभग 20 हजार रुपये हो सकती है. इसके फीचर्स की बात करें तो ये 6.67 इंच फुल एचडी और AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है. 






रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है. इसके साथ ही मोबाइल में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड 4 नैनोमीटर प्रोसेसर पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर हो सकता है.


दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है फोन 


इस फोन के दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें एक 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज तो वहीं दूसरा 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है. इससे पहले अप्रैल, 2023 में Vivo T2 5G 18,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. यह फोन स्नैपड्रैगन 695 से लैस था. 


यह भी पढ़ें:- 


xAI को ओपन सोर्स करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने OpenAI को बताया झूठा