टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की होड़ मची हुई है. हर कंपनी चाहती है कि उसका यूजरबेस सबसे ज्यादा हो और ग्राहक उसके प्लान्स को पसंद करें. टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समय-समय पर नए प्लांस लॉन्च कर रही हैं. भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी फिलहाल रिलायंस जियो है. लगातार कंपनी का यूजर बेस बढ़ रहा है. इधर वोडाफोन आइडिया को पिछले कई महीनो से लगातार यूजरबेस के मामले में भारी नुकसान हो रहा है. गिरते यूजर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.


ARPU को बढ़ाने के लिए महंगे प्लान्स के साथ दिया जा रहा OTT का सपोर्ट


आजकल टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान के साथ ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट देने लगी है क्योंकि हर कोई इन ऐप्स को आजकल यूज करता है. VI हो, एयरटेल हो या रिलायंस जियो, सभी अपने प्लान्स के साथ किसी न किसी ओटीटी ऐप का सपोर्ट दे रही हैं. कुछ समय पहले रिलायंस जियो ने एक सालाना प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसमें कंपनी जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है. इस तरह के प्लान्स को कंपनियां अपने ARPU को बढ़ाने करने के लिए लॉन्च करती हैं. जिन लोगों को नहीं पता कि ARPU क्या होता है तो दरअसल, ये एवरेज रेवेन्यू पर यूजर होता है.


VI का नया प्लान


अब वोडाफोन आइडिया ने 3,199 रुपये का सालाना प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 365 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और 2GB डेली डाटा का लाभ मिलेगा. इसी तरह के प्रीपेड प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल भी ग्राहकों को ऑफर करते हैं


जियो के इस प्लान के साथ फ्री मिलता है नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन


रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते 1,499 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसमें कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देती है.


यह भी पढ़ें:


Telecom Bill 2023: अब अगर बेची और खरीदी गई फर्जी सिम तो लाखों का लगेगा जुर्माना, झटपट जान लीजिए नए नियम