Vi 151 Recharge Plan: वीआई तीन महीने के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ एक नया प्रीपेड ऐड-ऑन पैक पेश कर रहा है. यह प्लान 151 रुपये का है और इसमें 8GB डेटा मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी 30 दिन है. इसी तरह, टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में 82 रुपये के ऐड-ऑन प्लान की घोषणा की थी. यह 28 दिन के लिए SonyLiv मोबाइल एक्सेस के साथ है. वीआई के कंपटीटर एयरटेल ने हाल ही में डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल के लिए तीन महीने की फ्री मेंबरशिप के साथ बंडल किए गए दो नए प्रीपेड प्लान जारी किए. दो नए प्लान 399 रुपये और 839 रुपये के हैं. 399 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिन और 839 रुपये के प्लान की वैधता 84 दिन है. नए प्लान से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फैंस को फायदा होगा.


वीआई की वेबसाइट के मुताबिक, नया 151 रुपये का प्रीपेड ऐड-ऑन पैक तीन महीने के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और कुल 8GB डेटा डेटा के साथ है. प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसकी कोई सर्विस वैलेडिटी नहीं है. 151 रुपये के प्लान की तरह वीआई ने हाल ही में 82 रुपये का एक और प्लान पेश किया था. इसमें SonyLiv मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 28 दिन की वैधता है. इस प्लान में 14 दिन की वैधता के साथ 4GB डेटा भी शामिल है.


जब से आईपीएल शुरू हुआ है, मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर डिज़नी + हॉटस्टार एक्सेस के साथ आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश करने में बिजी हैं. इस महीने की शुरुआत में एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए थे. प्लान्स की कीमत 399 और 839 रुपये है. ये Disney+ Hotstar मोबाइल की तीन महीने की फ्री मेंबरशिप के साथ आते हैं. इनमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की डेली लिमिट हैं. 399 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिन की है और इसमें 2.5GB की डेली डेटा लिमिट है. 839 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है और डेली डेटा लिमिट 2GB है. Vi और Airtel की तरह, Reliance Jio के भी Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं.


यह भी पढ़ें: Vivo Y75: वीवो ने सस्ते में लॉन्च किया 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6.44 इंच की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन


यह भी पढ़ें: OnePlus Smartphone: वनपल्स नॉर्ड 2T 5जी लॉन्च जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स