WhatsApp delete for Everyone Feature: वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द एक बड़ी राहत मिलने वाली है. व्हाट्सएप अब यूजर्स को उनकी गलती को सुधारने का ज्यादा मौका देने जा रहा है. फिलहाल यदि आपने कोई मैसेज गलती से भेज दिया है, तो उस मैसेज को लिमिटेड टाइम पीरियड में डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है. वॉट्सऐप ने मैसेज डिलीट करने के लिए 16 सेकेंड, 8 मिनट और 1 घंटे का टाइम पीरियड तय किया हुआ है. इससे ज्यादा समय होने पर वॉट्सऐप मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकता है. हालांकि वॉट्सऐप की तरफ से जल्द यूजर्स को एक नया फीचर मिलने वाला है. वॉट्सऐप Delete For Everyone के इस समय पीरियड को बढ़ाकर 2 दिन करने जा रही है. इस नए फीचर के लॉन्च के बाद, अगर आपने कोई मैसेज दो दिन पहले भेजा है, तो उसे भी डिलीट किया जा सकेगा.


WAbetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp की तरफ से नई टाइम लिमिट को रोलआउट करना शुरू किया जा रहा है. यह अपडेट उन यूजर्स को सबसे पहले मिलने वाला है, जो वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा एंड्रॉइड वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं. कंपनी 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड के टाइम पीरियड में बढ़ोत्तरी करके 2 दिन और 12 घंटे करने जा रही है. गूगल के ब्लॉग के अनुसार, कंपनी ने इस फीचर को बीटा टेस्टर के लिए रोलआउट कर दिया है. यह फीचर बहुत जल्द बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.


WhatsApp की तरफ से ग्रुप के एडमिन (Admin) को किसी भी मैसेज को डिलीट करने का अधिकार दिया जाएगा. फिलहाल वॉट्सऐप ग्रुप के मैसेज को वही व्यक्ति डिलीट कर सकता है, जिसके द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजा गया है. साथ ही वॉट्सऐप मैसेज को किसने डिलीट किया है, इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से ग्रुप के बाकी मेंबर्स को दी जाएगी. यहां यह स्पष्ट कर दें कि एडमिन ग्रुप मैसेज डिलीट फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है.


 


Unblock WhatsApp Account: ब्लॉक हुए WhatsApp अकाउंट को इस तरह पा सकते हैं वापस