सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक ने भी Clubhouse जैसे लाइव ऑडियो रूम और पॉडकास्ट की शुरुआत की है. बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल करने वाले क्लबहाउस की सफलता के बाद फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर इसे शुरू करने का फैसला किया है. फेसबुक से पहले ट्विटर और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड भी अपने लाइव ऑडियो सेगमेंट की शुरुआत कर चुके हैं. खबरें हैं कि अब LinkedIn और Reddit भी जल्द ही ऑडियो सेगमेंट लेकर आ सकते हैं. 

ऐसे करेगा कामअमेरिका में पॉपुलर लोग और कुछ फेसबुक ग्रुप iOS के यूज से लाइव ऑडियो रूम क्रिएट कर सकेंगे. इनमें स्पीकर्स की संख्या 50 होगी, जबकि लिसनर्स के नंबर्स अनलिमिटेड हो सकते हैं. फेसबुक के मुताबिक यूजर्स वेरिफाइड बैज नहीं रखने वाले यूजर्स को भी बोलने के लिए इनवाइट कर सकेंगे. फेसबुक पर अमेरिका के लिसनर्स के लिए कुछ पॉडकास्ट भी अवेलेबल करवाए जाएंगे.

क्लबहाउस के भारत में हुए 5 मिलियन यूजर्सऑडियो-चैट पर बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप Clubhouse को पिछले महीने ही भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल करवाया था. कुछ ही दिन में इसके एक लाख से ज्यादा यूजर्स हो गए थे. वहीं 30 दिन में भारत में पांच मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इसे डाउनलोड कर लिया है. भारत में अब क्लबहाउस के दो मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें

Battlegrounds Mobile India: एक बार फिर उठी गेम को बैन करने की मांग, CAIT ने सरकार को लिखी चिट्ठी

Windows 11 Launching: Microsoft इस दिन लॉन्च करेगी Windows 11, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स