नई दिल्लीः पॉप्युलर सोशल मैसेजिंग एप वॉट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स को यूजर्स के लिए लॉन्च करता रहता है. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है. इस साल वॉटसएप ने भारत में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं, जिनसे यह प्लेटफॉर्म काफी इंट्रेस्टिंग बन गया है. आज हम आपको वॉट्सएप के एक लेटेस्ट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने वॉट्सएप में नया कॉन्टैक्ट कुछ ही सेकंड्स में जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स अपनाने होंगे.


क्या है लेटेस्ट फीचर


पहले अगर आप किसी व्यक्ति को अपने वॉट्सएप में जोड़ना चाहते थे, तो आपको उसका नंबर फोन में सेव करना पड़ता था, उसके बाद उसे वॉट्सएप में सर्च. इसके बाद ही आप उसे वॉट्सएप पर मैसेज कर पाते थे, लेकिन अब इसके लिए वॉट्सएप ने नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर में आपको किसी भी नए कॉन्टैक्ट को जोड़ने के लिए उसके वॉट्सएप क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और इसके कुछ सेकंड में ही आपको नंबर ऐड करने का विकल्प मिल जाएगा. नंबर एड होने के बाद आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं.


कैसे इस्तेमाल करें नया फीचर


नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए आप वॉट्सएप ओपन करने के बाद सेटिंग्स पर टैप करें. इसके बाद आपको अपने यूजरनेम और डीपी के पास छोटा सा क्यूआर कोड का चिह्न दिखाई देगा. जब आप उस पर टैप करेंगे, तो आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. पहला माई कोडऔर दूसरा स्कैन कोड. अगर आप अपना कॉन्टैक्ट किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो उसे अपना क्यूआर कोड भेज दीजिए, वह इसे स्कैन करके आपका नंबर सेव कर लेगा.


वहीं आप अगर किसी कॉन्टैक्ट को एड करना चाहते हैं, तो दूसरे विकल्प पर टैप करें. इसके बाद आपका कैमरा उस व्यक्ति का कोड स्कैन कर लेगा और कॉन्टैक्ट सेव हो जाएगा, जिसका नाम आप अपने हिसाब से डाल सकते हैं. इस फीचर से आपको कई फायदे होंगे. पहला आपका समय बचेगा. दूसरा कॉन्टैक्ट नंबर गलत होने के चांस पूरी तरह खत्म हो जाएंगे. ध्यान रखें यह कोड प्राइवेट होता है, ऐसे में उसी के साथ शेयर करें, जिसे आप अपना नंबर देना चाहते हों.