ऑफिस वर्क, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग समेत कई कामों के लिए घर में वाई-फाई जरूरी हो गया है. अब अगर वाई-फाई की स्पीड कम हो जाए तो सारे काम अटक जाते हैं. इससे न तो ऑफिस का काम ठीक तरीके से हो पाता है और न ही गेमिंग या स्ट्रीमिंग में मजा आता है. महंगा वाई-फाई कनेक्शन लेने के बावजूद कई लोग स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान रहते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सुपरफास्ट स्पीड मिलेगी.

Continues below advertisement

राउटर या वर्कस्पेस की जगह बदलें

कई बार राउटर और वर्कप्लेस की दूरी ज्यादा होने से स्पीड पर असर पड़ता है. अगर आप वर्कप्लेस या गेमिंग स्टेशन को राउटर के पास मूव कर सकते हैं तो इथरनेट कनेक्शन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस वायर्ड कनेक्शन से आपको एकदम शानदार स्पीड मिलेगी. अगर आपके पास यह ऑप्शन नहीं है तो राउटर को उस कमरे में इंस्टॉल करें, जहां बैठकर आप काम करते हैं. इससे राउटर और डिवाइस के बीच कोई बाधा नहीं होगी और आपको तेज इंटरनेट मिलेगा.

Continues below advertisement

वाई-फाई एक्सटेंडर भी आएगा काम

अगर आपका घर बड़ा है और पूरे घर में एक ही राउटर से काम चलाना है तो वाई-फाई एक्सटेंडर आपका काम आसान कर सकते हैं. वाई-फाई एक्सटेंडर से कनेक्शन की रेंज बढ़ जाती है और आप घर से उन कोनों से भी इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे, जहां राउटर की रेंज नहीं पहुंच पाती. 

इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस से दूर रखें राउटर

कुछ लोग घर में लगे टीवी, फ्रीज या फर्नीचर आदि के पीछे राउटर लगा लेते हैं. ऐसी जगहों पर लगे राउटर ठीक तरीके से काम नहीं कर पाते और वाईफाई सिग्नल आपके डिवाइस तक नहीं पहुंचेंगे. टीवी और माइक्रोवेव समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मेटल सरफेस वाईफाई सिग्नल के साथ इंटरफेयर कर सकता है. इसलिए हमेशा राउटर को ऐसी जगहों से दूर ही प्लेस करें. 

ये भी पढ़ें-

फोन का ब्लूटूथ ऑन रखना है खतरनाक, चुटकियों में खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, इन बातों का रखें ध्यान