अमेरिका में एक 19 वर्षीय लड़के की हरकत के कारण ChatGPT चैटबॉट फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, मिसूरी के इस छात्र ने पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को तोड़ा और फिर घर आकर ChatGPT को पूरी वारदात बता दी. युवक ने घटना के बाद पुलिस को सूचना देने की बजाय इस चैटबॉट से बात करना उचित समझा. बाद में पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि कांड करने के बाद आरोपी छात्र चैटबॉट से बात कर रहा था.

Continues below advertisement

17 गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ryan Schaefer नामक इस छात्र ने पार्किंग में खड़ी 17 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था. वह सुबह 3 बजे ही पार्किंग स्पेस में पहुंच गया और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. पुलिस को सर्विलांस फुटेज और दूसरे सबूतों से आरोपी का पता चला. बाद में जब मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने आरोपी का आईफोन खंगाला. इससे पता चला कि गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद युवक ने ChatGPT से लंबी बातचीत की थी और अपना जुर्म भी कबूल लिया था.

Continues below advertisement

ChatGPT से आरोपी की हुई ये बातचीत

चैटबॉट के साथ बातचीत में युवक ने पूछा कि वह कितना परेशान है और क्या वह इस कृत्य के लिए जेल जा सकता है. इसके बाद उसने गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की बात कबूल की और यहां तक कि चैटबॉट को भी धमकी दे डाली. आरोपी ने बातचीत में आगे लिखा कि उसने पिछले साल भी ऐसा कांड किया था और किसी को कुछ पता नहीं चला. उसे भरोसा था कि इस बार भी उसे कोई नहीं पकड़ पाएगा. एक मैसेज में उसने यह भी लिखा कि गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उसे काफी अच्छा लगा है.

छात्र को हुई जेल

तोड़फोड़ की घटना के बाद आरोपी छात्र को संपत्ति के नुकसान के मामले में जेल में डाल दिया गया है. रिहा होने के बाद उसे शराब से संबंधित स्थानों से दूर रहना होगा और उसकी समय-समय पर ड्रग और एल्कोहल टेस्टिंग होती रहेगी.

ये भी पढ़ें-

Arattai ऐप के बाद अब Zoho के Ulaa ब्राउजर का जलवा, ऐप स्टोर में टॉप पर पहुंचा, जानें क्या है खास