UPI Transactions: इंडिया (India) में लोग अब डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि इसका ग्राफ देश में लगातार ऊपर जा रहा है. इसकी वजह से भारत में यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करने का आंकड़ा भी हर महीने नई ऊंचाई छूता जा रहा है. दिसंबर 2021 में यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिसंबर में यूपीआई (UPI) के 456 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. इन ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 8.27 लाख करोड़ रुपये रही, जो अब तक सबसे अधिक है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में फेस्टिव सीजन के दौरान यूपीआई के 421 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे. आइए विस्तार से समझते हैं पूरा आंकड़ा.


दिसंबर 2020 की तुलना में काफी उछाल


नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से दिसंबर 2021 में हुए यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) को लेकर जारी इन आंकड़ों पर नजर डालें तो यह दिसंबर 2020 में हुए ट्रांजेक्शन से 9 प्रतिशत अधिक है. इन ट्रांजेक्शन की वैल्यू की बात करें तो यह दिसंबर 2020 की तुलना में 7.6 पर्सेंट ज्यादा है.


ये भी पढ़ें : UPI Payment: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, ये हैं पूरे स्टेप


पूरे साल हुए इतने ट्रांजेक्शन


एनपीसीआई (NPCI) के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में कुल 3800 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन किए गए, इनकी कुल वैल्यू करीब 73 लाख करोड़ रुपये थी. एनपीसीआई का दावा है कि अगर कम वैल्यू वाले ऑफलाइन ट्रांजेक्शन को मंजूरी मिलती है तो रोजाना 100 करोड़ तक यूपीआई ट्रांजेक्शन हो सकता है.


ये भी पढ़ें : Apple New Features: अब iPhone और iPad की स्क्रीन से चार्ज कर सकेंगे एपल की दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस


पिछले 4 साल में 70 गुना की बढ़ोतरी


यूपीआई ट्रांजेक्शन का ग्राफ पिछले 4 साल में काफी बढ़ा है. इन 4 साल में यूपीआई ट्रांजेक्शन में 70 गुना की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस टाइम पीरियड में डेबिट कार्ड (Debit Card) से होने वाले ट्रांजेक्शन कम हुए हैं. यूपीआई ट्रांजेक्शन कार्ड ट्रांजेक्शन की तुलना में 8 गुना अधिक हैं.