UPI यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. 1 अप्रैल, 2025 से नए नियम लागू हो रहे हैं, जिसका असर Google Pay, PhonePe और Paytm आदि पेमेंट ऐप्स यूजर्स पर पड़ेगा. दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि वह UPI से लिंक हुए उन मोबाइल नंबर्स को बैंक अकाउंट से हटा देगा, जो काफी समय से बंद हैं. इसका मतलब यह है कि अगर आपका बैंक अकाउंट किसी इनएक्टिव नंबर के साथ लिंक है तो यह डिलीट कर दिया जाएगा. इसके बाद इनएक्टिव नंबर्स के जरिए UPI ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकेगा. 

Continues below advertisement

साइबर क्राइम रोकने के लिए लाया गया नया नियम

पिछले कुछ समय से देश में साइबर क्राइम की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए NPCI ने नया नियम लागू करने का फैसला किया है. NPCI का कहना है कि इनएक्टिव नंबरों के कारण UPI और बैंकिंग सिस्टम में तकनीकी खामी आ जाती है. इनएक्टिव नंबरों को टेलीकॉम ऑपरेटर किसी और यूजर्स को अलॉट कर देते हैं, जिससे फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स से हर हफ्ते इनएक्टिव मोबाइल नंबर के रिकॉर्ड को रिवाइज करने को कहा है.

Continues below advertisement

इन यूजर्स पर पड़ेगा ज्यादा असर

इस फैसले का सबसे ज्यादा असर उन यूजर्स पर पड़ेगा, जिन्होंने नया मोबाइल नंबर ले लिया, लेकिन उनका बैंक अकाउंट अभी भी पुराने नंबर से लिंक है. इसके अलावा उन यूजर्स को भी इस फैसले से परेशानी होगी, जो अपने इनएक्टिव मोबाइल नंबर के साथ UPI यूज कर रहे हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट भी किसी पुराने या ऐसे नंबर से लिंक है, जो अब एक्टिव नहीं हैं तो बैंक अकाउंट के साथ अपना नंबर अपडेट कर लें. साथ ही इनएक्टिव नंबर को अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर एक्टिव किया जा सकता है. नंबर एक्टिव होने पर 1 अप्रैल के बाद भी आप पहले की तरह UPI सर्विसेस इस्तेमाल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

ये क्या! इस शहर में फ्री बंट रहे हैं हजारों की कीमत वाले AirTags, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान