Smart TV Discount : फेस्टिव सीजन चल रहा है, इस सीजन में ज्यादातर ई-कॉमर्स साइट पर सेल शुरू हो जाती है. 8 अक्टूबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी सेल शुरू हो गई है. इन ई-कॉमर्स साइट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यहां हम आपको 55 इंच की स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी दे रहे हैं.



इस सेल में आपको TCL, Sony और तोशिबा के स्मार्ट टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कोई ब्रांडेड टीवी सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको यहां इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में....


TCL 4K Ultra HD Smart QLED


TCL के इस स्मार्ट टीवी की ओरिजनल प्राइस 1,21,990 रुपये है, जिसे आप केवल 35,990 रुपये में 70 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. TCL स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, जी5, गूगल सर्विस एप्लीकेशन, गूगल प्ले स्टोर, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, और सन NXT जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है. TCL की ये स्मार्ट टीवी 55 इंच की है जिसमें OLED टेक्नोलॉजी दी गई है.


TOSHIBA 4K Ultra HD Smart


तोशिबा की ये स्मार्ट टीवी 55 इंच की है, जिसकी ओरिजनल प्राइस 84,999 रुपये है, जिसे आप फिलहाल केवल 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, Eros now, जियो सिनेमा, यूट्यूब और हंगामा जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलेगा. TOSHIBA 4K Ultra HD Smart की स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले में 60HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है.


Sony Bravia 4K Ultra HD Smart LED Google TV


सोनी के इस स्मार्ट टीवी की प्राइस 99,900 रुपये है, इस स्मार्ट टीवी को आप केवल 52,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, Eros now, जियो सिनेमा, यूट्यूब और हंगामा जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलेगा. ये स्मार्ट टीवी भी 55 इंच की स्क्रीन के साथ आती है. 


यह भी पढ़ें : 


टाइम के साथ बताएंगी आपके हार्ट का हाल, इन Smartwatch को सस्ते में खरीदने का मिल रहा है मौका