Twitter New Features: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर दो नए फीचर्स जोड़ने वाली है. पहला फीचर होगा रिएक्शन का, जिसमें यूजर्स को डिसलाइक का भी विकल्प मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ट्विटर के लोगो यानी चिड़िया को भी फेस्टिव और छुट्टियों के हिसाब से बदलने की तैयारी कर रही है. इन दोनों ही फीचर की टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जा सकता है. देखते हैं क्या-क्या खास होने वाला है इन फीचर्स में.


1. रिएक्शन फीचर क्या है


9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पिछले कुछ दिनों से रिएक्शन फीचर पर काम कर रही है. इसकी टेस्टिंग भी जोरों पर चल रही है. इस फीचर में यूजर्स को 4 ऑप्शन दिए जाएंगे. इसमें पहला होगा टियर्स ऑफ ज्वॉय, थिंकिंग फेस, क्लैपिंग हैंड्स और क्राइंग फेस. ये सभी इमोजी फॉर्मेट में होंगे. आप इनका यूज किसी भी ट्विट पर रिएक्ट करते हुए कर सकेंगे. इसके अलावा चर्चा है कि इसी कैटेगरी में ट्विटर डाउनवोट्स (डिसलाइक) बटन को भी दे सकता है.


2. खास मौके पर बदल जाएगा ट्विटर का चेहरा


रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर नए सीजनल आइकन पर भी काम कर रही है. इसके तहत अलग-अलग सीजन में कंपनी का आइकन भी बदल जाएगा. इसे लेकर कई आइकन बना लिए गए हैं. इनकी टेस्टिंग का दौर चल रहा है. ये आइकन नए साल, क्रिसमस और दूसरे फेस्टिवल या खास मौकों पर बदलता रहेगा. आइकन में काफी बदलाव किया गया है. बैकग्राउंड को अलग-अलग थीम और कलर से आकर्षक बनाने की कोशिश भी की गई है.






ये भी पढ़ें


Amazon Sale: अगर iPhone 12 Pro लेने का मन है तो इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा, डील में 40 हजार रुपये तक कम कीमत में खरीदें


Free Cloud Space : अब स्पेस के लिए नो टेंशन, बिना पैसा खर्च किए इन क्लाउड स्पेस पर स्टोर करें 100GB तक डेटा