Twitter 2.0: ये खबर ट्विटर पर ट्वीट करते समय शब्दों की कमी महसूस करने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, कि ट्विटर पर जल्द ही कैरेक्टर लिमिट बढ़ाये जाने के संकेत मिले हैं. जिसके बाद यूजर्स अपनी बात को और ज्यादा एक्सप्लेन कर के रख सकेंगे. फिलहाल आप ट्विटर पर 240 कैरेक्टर में ही अपनी बात रख सकते हैं.


एक यूजर ने दी सलाह


दरअसल, ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए @RAWSALERTS नाम के एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, 'ट्विटर 2.0 में कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढाकर 420 कर देना चाहिए, ताकि परेशानी न हो. इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए एलन मस्क ने 'गुड आईडिया' लिखकर रिप्लाई किया. जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि ट्विटर पर जल्द ही ये बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि शुरुआत में ट्विटर पर 140 कैरेक्टर का ही ट्वीट किया जा सकता था, जिसे 2018 में 280 कर दिया गया था.


ट्विटर में बदलाव


एलन मस्क के ट्विटर संभालते ही ट्विटर में बदलावों की लाइन लगी हुई है. मस्क ने आते ही सबसे पहले कंपनी से 50 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों की छटनी कर दी. इसके बाद ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज का नया नियम लॉन्च किया. जिसके लिए 8 डॉलर की फीस रखी. फिलहाल फर्जी अकाउंट के चलते इस सर्विस को रोक दिया गया. अब ट्विटर इसे फिर से 2 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा ट्विटर पर जल्द ही बड़ी-बड़ी वीडियो को भी अपलोड किया जा सकेगा.


लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट फीचर


एलन मस्क ट्विटर पर जल्द ही लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट लॉन्च करने की घोषणा भी कर चुके हैं. इसके लिए एलन मस्क ने ट्वीट कर लंबे-चौड़े टेक्स्ट को अटैच करने के लिए भी, एक नए फीचर को एड करने के लिए कहा था. साथ ही कुछ समय बाद ट्विटर पर सभी तरह के कंटेंट के लिए क्रिएटर मॉनेटाइज़ेशन भी दिया जायेगा.


यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिल सकता है iPhone 14 Series का यह फीचर, ऐसे करता है काम