Truke Clarity 5 Earbuds Launched: वायरलेस ईयरबड्स के साथ आप सभी को कॉलिंग के दौरान आवाज न आने की समस्या जरूर आती होगी. ज्यादातर लोग कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ नेकबैंड पसंद करते हैं. लेकिन अब आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, आज ट्रूक ने नए Clarity 5 वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिये हैं जो 13 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर और 6-माइक एनवायरन्मेंटल नॉयज कैंसिलेशन के साथ आते हैं जिससे आपको कॉलिंग के दौरान आस-पास की आवाज नहीं आती और आप आराम से कॉल पर फोकस कर सकते हैं.


बैटरी बैकअप भी एकदम स्ट्रांग


Truke Clarity 5 का बैटरी बैकअप भी एकदम स्ट्रांग है. केस के साथ ये एक बार फुल चार्ज करने पर 80 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं. साथ ही सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक यूज किए जा सकते हैं. वायरलेस ईयरबड्स एक कॉम्पैक्ट और स्मार्ट डिजाइन के साथ आते हैं जो दिखने में आकर्षक और इजी टू कैरी भी हैं. इन ईयरबड्स की सेल अमेजन पर 22 अगस्त से शुरू होगी. वैसे इनकी कीमत 1,699  रुपये है लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत इन्हें आप 1499 रुपये में खरोद सकते हैं.


Truke Clarity 5 में  ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी और डुअल कनेक्टिविटी फीचर मिलता है जिससे आप आसानी से एक समय में दो डिवाइस से इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं.


Truke BTG NEO ईयरबड्स


इससे पहले कंपनी ने जुलाई महीने में Truke BTG NEO ईयरबड्स लॉन्च किये थे. ये इयरबड्स फिलहाल अमेजन पर 1,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसमें भी 6-माइक एनवायरन्मेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी मौजूद है.Truke BTG NEO में 500 एमएएच की बैटरी मिलती है जो केस के साथ 80 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करता है. सिंगल चार्ज में आप इसे 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं. 10 मिनट की चार्जिंग पर आप 200 मिनट तक गेम प्ले कर सकते हैं. इसमें 3 इक्विलाइजर मोड और 35ms लो लेटेंसी गेमिंग है.


यह भी पढ़ें:


Online Fraud: 9 दिन, 1400 करोड़ और शातिर चीनी दिमाग, इस बड़े स्कैम में ऐसे फंस गए हजारों लोग