Truecaller New Feature: Truecaller ने दुनिया भर के आइफोन यूजर्स (iPhone Users) के लिए एक नया अपग्रेड वर्जन (Upgrade Version) लॉन्च किया है. इससे iOS यूजर्स एडवांस बैकग्राउंड को एन्जॉय कर पाएंगे, साथ ही iPhone के लिए Truecaller App में यूज़र अनुभव भी अपग्रेडेड है. Truecaller अब बेहतर ढंग से स्पैम कॉल्स (Spam Calls) को पहचान पाएगा. इससे अलग भी कंपनी ने पुराने ऐप को रिवैम्प करके इसमें बहुत से फीचर्स को एड किया है, जैसे की कॉलर आईडी इमोजी (caller id Emoji). Truecaller कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने ऐप के इंप्रूव वर्जन की जानकारी दी है. कंपनी ने अपने IOS यूजर्स के लिए बहुत से बदलाव किए हैं जिनमें फर्जी कॉल्स (Fake Calls) का Identification प्रमुख है. कंपनी का कहना है कि Truecaller का यह अपडेटेड वर्जन पुराने एप्पल आईफोन पर भी अच्छी तरह काम करेगा, यहां तक कि iPhone 6S par भी. इस वर्जन से ऐप में पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर प्रोटेक्शन मिलेगी. 


ट्रूकॉलर की मार्केटिंग मैनेजर लिंडसे लामॉट (Lindsey LaMont) ने ऐप के साइज को लेकर भी अपडेट दिए हैं, उन्होंने बताया है की Truecaller के iPhone ऐप को पूरी तरह से बदलकर उसे हल्का बनाया गया है. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया गया है की यह ऐप अब बिजनेस कॉल, फर्जी कॉल और स्पैम को पुराने ऐप की तुलना में 10 गुना बेहतर फिल्टर करने की कैपेसिटी रखता है. किसी भी प्रकार की आने वाली स्पैम या स्कैम कॉल को ये ऐप डिटेक्ट करके बैकग्राउंड में अपडेट कर देगा. Truecaller की ऐप के इस नए वर्जन में यूजर्स को पूरी तरह नया एक्सपीरियंस का अनुभव होगा. चलिए, जानते हैं इस ऐप में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में...


10 गुना ज्यादा स्पैम कॉल से प्रोटेक्शन


कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में यह दावा किया गया है की ऐप में नए एल्गोरिदम (Algorithm) को यूज किया गया है, जिससे यूजर्स को पुराने ऐप के तुलना में फर्जी कॉल से 10 गुना बेहतर प्रोटेक्शन मिलेगा. Truecaller ऐप जी मोबाइल में इंस्टॉल होगी उसमें यूजर्स को फोन में रिंग बजने के साथ पता चल जाएगा कि यह फर्जी कॉल है. इसके लिए ऐप में नया एल्गोरिदम ऐप बैकग्राउंड में स्पैम कॉल्स को डिटेक्ट करके उसकी डिटेल्स अपडेट कर देगा. 


नए यूजर्स के लिए आसान log-in 


Truecaller के इस नए अपडेट में रिवैम्प किए गए ऐप में क्विक साइन-अप फीचर जोड़ा दिया गया है, जिससे यूजर्स को अकाउंट क्रिएशन और लॉग-इन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही ऐप के नेविगेशन (navigation) को भी अपडेट कर दिया गया है.


Caller ID Emoji ka इस्तेमाल 


Truecaller ऐप में एक खास फीचर एड किया गया है, कॉलर आईडी इमोजी (Caller ID Emoji). यह यूजर्स को नोटिफाई करने के लिए जोड़ा गया है. इसके यूज से अगर किसी फर्जी नंबर से कॉल आता है, तो इसके लिए लाल रंग का वॉर्निंग इमोजी दिखाई देगा. और अगर वेरिफाइड यूजर्स के नंबर से कॉल आती है तो ग्रीन कलर के टिक मार्क वाला इमोजी दिखाई देगा. इससे अलग अगर, Android यूजर्स द्वारा कॉल आती है तो एंड्रॉइड का इमोजी दिखाई देगा और अगर किसी कॉल्स की पहचान नहीं होगी तो उसके लिए सर्च (search) वाला इमोजी दिखेगा.


सर्च एक्सटेंशन का यूज 


कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Truecaller ने नए ऐप में सर्च एक्सटेंशन (search extension) फीचर जोड़ा है, जिसका लाभ यह है कि बिना ऐप ओपन किए किसी भी नंबर को सर्च किया जा सकेगा. इसके लिए iPhone यूज़र को कॉल लोग में जाना है और मिस किए नंबर का बटन दबाना है, उसके बाद एक ऑप्शन दिखाई देगा, कॉन्टैक्ट तो कॉलर, जिसे सेलेक्ट करके नंबर की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.


Redmi A1 फोन की अक्टूबर में होगी एंट्री, ऑफिशियल टीजर ने किए ये खुलासे