WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप का इस्तेमाल इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी किया जा रहा है. तमाम लोग अपनी जरूरी कन्वर्सेशन इस ऐप के जरिए करते हैं. कई बार गलती से जरूरी मैसेज डिलीट हो जाते हैं और आपको उनकी काफी जरूरत होती है. ऐसे में व्हाट्सएप की कुछ आसान ट्रिक आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इनके जरिए आप डिलीट हुए मैसेज को दोबारा रिकवर कर सकते हैं. 


कैसे कर सकते हैं रिकवर
व्हाट्सएप पर डिलीट की गई चैट या मैसेज को रिकवर करने के दो तरीके हैं. पहला आप व्हाट्सएप के चैट बैकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा आप थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप डिलीट किए हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं. 


Chat Backup का करें यूज़ 
व्हाट्सएप आपको अपनी चैट का बैकअप सेव करने की सुविधा देता है. अगर आप इस फीचर को ऑन कर देंगे तो आपकी चैट डिलीट होने के बाद रिकवर की जा सकती है. हालांकि इसकी कुछ लिमिटेशंस हैं. पहला आपको चैट बैकअप का विकल्प ऑन करना होगा. दूसरा इसके जरिए आप किसी निश्चित अवधि की चैट ही रिकवर कर सकते हैं. 


थर्ड पार्टी ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल 
आप अपने व्हाट्सएप के डिलीट किए हुए मैसेज को थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आसानी से रिकवर कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर तमाम ऐसे ऐप उपलब्ध हैं. आप उनमें से किसी एक ऐप को चुन सकते हैं. इन ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप आसान स्टेप्स अपनाकर चैट को रिकवर कर सकते हैं. 


क्या सलाह देते हैं एक्सपर्ट 
जानकारों का मानना है कि आपको व्हाट्सएप के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. थर्ड पार्टी ऐप से आपका डाटा भी असुरक्षित होने की आशंका रहती है. ऐसे में आप अपनी जरूरी चैट को ईमेल पर एक्सपोर्ट कर सेव कर सकते हैं. इससे आपको थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


यह भी पढ़ेंः Instagram: जानिए- ऐप पर स्क्रॉल करने पर कुछ निश्चित फीड ही क्यों नजर आती हैं ?