iPhone: अगर आपके पास आईफोन है और आप एंड्रॉयड डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं, तो आपके लिए आसान नहीं होगा. दरअसल आमतौर पर किसी आईफोन से एंड्रॉयड फोन में अपने डेटा को ट्रांसफर करना एक बेहद मुश्किल काम होता है और इस काम के दौरान कई बार यूज़र्स का कुछ डेटा खो भी जाता है. हालांकि अब एप्पल एक ऐसा फीचर लेकर आने वाली है, जिससे उनके यूज़र्स के लिए अपने आईफोन से डेटा को एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाएगा. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.


आईफोन में आएंगे नए फीचर्स


डिजिटल मार्केट एक्ट (डीएमए) के अनुपालन में, एप्पल आपके लिए अपने सभी डेटा को आईफोन से नए एंड्रॉइड फोन में ट्रांसफर करना आसान बना रही है. एप्पल का लक्ष्य इस प्रोसेस को आसान और सहज बनाना है. इसके अलावा एप्पल ने गुरुवार को डीएमए के अनुपालन के दौरान कुछ अन्य घोषणाएं भी की हैं, जैसे डिफ़ॉल्ट ऐप्स को बदलने की क्षमता और सफारी ब्राउज़र को हटाने की क्षमता. आइए हम आपको बताते हैं कि एप्पल आने वाले कुछ महीनों में अपने आईफोन में कौन-कौन से नए फीचर्स को शामिल करने वाला है. 


डेटा ट्रांसफर करने का आसान प्रोसेस


एक अच्छी डेटा ट्रांसफरिंग प्रोसेस के बदौलत एप्पल आईफोन यूज़र्स के लिए एंड्ऱॉयड पर स्विच करना आसान बना रहा है. एप्पल ने पुष्टि की है कि जैसा कि डीएमए अनुपालन रिपोर्ट में बताया गया है, वैसे ही वो एक ऐसा प्रोसेस डेवलप कर रहा है जो मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोवाइडर्स को 'आईफोन से नॉन-एप्पल फोन' में डेटा ट्रांसफर करने के यूज़र्स के हिसाब से ज्यादा फ्रेंडली प्रोसेस बनाने में मदद करता है. एप्पल 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत तक इस नए प्रोसेस को यूज़र्स के लिए रिलीज कर सकती है.


सफारी को अनइंस्टॉल करने की क्षमता


एप्पल ने पुष्टि की है कि वो यूज़र्स को अपने डिफ़ॉल्ट ऐप्स में से एक - Safari को हटाने यानी डिलीट करने की ऑप्शन देगा. इसके अलावा, ये यूज़र्स डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में एक थर्ड-पार्टी ब्राउज़र चुनने में सक्षम होंगे. यूरोपियन यूनियन में यह बदलाव 2024 के अंत तक हो सकता है.


थर्ड-पार्टी ऐप नेविगेशन ऐप चुनें


मार्च 2025 तक एप्पल कंपनी iPhone यूज़र्स को थर्ड-पार्टी नेविगेशन ऐप्स को डिफ़ॉल्ट के रूप में सेट करने की सुविधा भी देगी. इस सुविधा की वजह से पूरी तरह से एप्पल मैप्स पर निर्भर रहने की जरूरत खत्म हो जाएगी. इसका मतलब है कि फिर यूज़र्स आईफोन में भी गूगल मैप्स को अपने डिफ़ॉल्ट मैप्स ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं. हालांकि, एप्पल का यह फीचर भी यूरोपियन यूनियन के यूज़र्स के लिए लागू किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


2026 में लॉन्च हो सकता है एप्पल का फोल्डेबल iPhone! जानें लेटेस्ट रिपोर्ट