Data Transfer Tips: जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें डाटा ट्रांसफर करना एक बड़ी समस्या रहती है. अगर आप भी बिना Google Drive के पुराने फोन के WhatsApp डेटा को नए फोन के WhatsApp में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी आसान ट्रिक बता रहे हैं. इसके लिए आपको एक ऐप का सहारा लेना होगा, जिससे ये काम और भी आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं पुराने फोन के व्हाट्सऐप डेटा को नए फोन के व्हाट्सऐप में कैसे ट्रांसफर करें.


WhatsApp डेटा ट्रांसफर करने के लिए ये स्टेप करें फॉलो 


-सबसे पहले WhatsApp की Setting में जाएं.
-इसके बाद यहां Chat के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
-अब यहां Backup पर जाकर इस ऑप्शन पर टैप करें.
-टैप करते ही आपके डेटा का बैकअप हो जाएगा.
-अब अपने फोन में RAR ऐप इंस्टॉल कर लें.
-अब यहां आप अपने फोन के पूरे WhatsApp data या फिर सिंगल फाइल को सलेक्ट कर लें.
-RAR में जाकर Media के ऑप्शन पर टिक कर लें.
-इतना करने के बाद com.whatsapp का ऑप्शन मिलेगा.
-इस ऑप्शन पर टिक करके com.whatsapp फोल्डर को सलेक्ट कर लें.
-यहां आपका डेटा ट्रांसफर हो जाएगा.
-अगर आप पूरे व्हाट्सऐप डेटा को ट्रांसफर करेंगे तो इसमें थोड़ा सा टाइम लग सकता है. 


ये भी पढ़ें


Apple Launch Event: Apple आज लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है ये खास प्रोडक्ट्स, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग


Amazon Festival Sale: अमेजन की सेल में 3 हजार के स्पीकर सिर्फ 899 रुपये में, वायरलेस स्पीकर पर 70% से ज्यादा का डिस्काउंट