जब भी हम नया फोन खरीदते हैं तो डेटा ट्रांसफर करने की सबसे ज्यादा टेंशन होती है. पुराने फोन से सभी कॉन्टेक्ट और डेटा नए फोन में कैसे ट्रांसफर हो इस बात को लेकर हम परेशान रहते हैं. आज आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. जिससे आप पुराने फोन का डाटा नए फोन में बिना झंझट के स्विच कर सकते हैं. आइये जानते हैं.


गूगल अकाउंट से ट्रांसफर- कॉन्टैक्ट ट्रांसफर करने का आसान तरीका ये है कि आप सारे कॉन्टैक्ट्स अपने गूगल अकाउंट से सिंक करके रखें. जब भी नए फोन को एक्सेस करेंगे तो गूगल अकाउंट से सिंक हुए सारे कॉन्टैक्ट्स नए फोन में आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगे.


सिम कार्ड से ट्रांसफर- अगर कॉन्टैक्ट्स गूगल अकाउंट से सिंक नहीं है तो आप उन्हें सिम कार्ड से भी ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन सिम में केवल 250 कॉन्टैक्ट्स ही सेव हो सकते हैं, इसलिए ट्रांसफर भी उतने ही होंगे. इसके लिए फोन के contact एप को खोलें>Click on menu>manage>import/export का चुनें. कुछ फोन में सीधे भी इम्पोर्ट/एक्सपोर्ट का ऑप्शन होता है. यहां pop window में export to sim card को सेलेक्ट करना होता है. अब आपके कॉन्टैक्ट्स फोन से सिम कार्ड में ट्रांसफर हो जाएंगे.


फोटो वीडियो ट्रांसफर- आप चाहें तो मैमोरी कार्ड से भी आप अपनी मीडिया फाइल्स, ऑडियो और वीडियो को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं.


मैसेज ट्रांसफर- मैसेज ट्रांसफर करने के लिए आप फ्री एसएमएस बैकअप और रीस्टोर एप का प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ एप्स की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं.


व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर- अगर आपका व्हाट्सएप डाटा पुराने एंड्रायड स्मार्टफोन में एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड में सेव है तो उसे निकालकर नए फोन में लगा लें, लेकिन अगर व्हाट्सएप डाटा इंटरनल एसडी कार्ड या इंटरनल मेमोरी में सेव है तो एसडी कार्ड या व्हाट्सएप फोल्डर पुराने फोन से नए फोन के उसी फोल्डर में ट्रांसफर कर लें. अगर एसडी कार्ड नहीं है तो अपने फोन के स्पेसिफिकेशन्स चैक कर लें. इस बात का भी ख्याल रखें कि ट्रांसफर के दौरान सारा डाटा या सभी फाइल पूरी तरह से ट्रांसफर हो जाएं. उसके बाद नए फोन में उसी नंबर से व्हाट्सएप इंस्टॉल करें.


ऐप ट्रांसफर- हमारे फोन में ऐसे कई एप्स होते हैं जिनका इस्तेमाल हम नए फोन में भी करते हैं. ऐसे में आप हीलियम नामक फ्री एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सभी एप्स का पूरा बैकअप ले लेता है. इस एप को अपनी पुरानी डिवाइस में डाउनलोड करें और फिर इस एप का बैकअप लें. आप माइक्रोएसडी कार्ड, एक्सटर्नल यूएसबी स्टोरेज या कम्प्यूटर पर भी बैकअप ले सकते हैं.